13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर लगने से कार सवार तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर लगने से कार सवार तीन लोगों की मौत

2 min read
Google source verification
big road accident in satna highway 3 family members dead

big road accident in satna highway 3 family members dead

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत अमदरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। बताया गया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे कार क्रमांक एमपी 21 सीए 6778 में सवार होकर संतोष दुबे का परिवार कटनी से मैहर की ओर जा रहा था। जैसे ही उनकी कार कुसेड़ी के पास पहुंची तो मैहर से कटनी की ओर आ रहे टक्र क्रमांक यूपी 63 टी 9170 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए निर्माणाधीन पुलिया के पास टक्कर मार दी।

Satna highway 3 family members dead" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/11/0_4553226-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

आसपास के मौजूद लोगों की मानें तो टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और कार के अंदर मौजूद लोगों की मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर मौजूद शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
नेशनल हाइवे नंबर-7 पर कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, कार सवार परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। तीन मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं। बताया गया कि परिवार कटनी से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। कार एक्सिडेंट में जान गंवाने वाले मृतकों को संतोष दुबे का परिवार बताया जा रहा है।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

इनकी हुई मौत
अमदरा पुलिस ने बताया कि हादसे में संतोष दुबे पिता स्व. उत्तम नारायणय दुबे 45 वर्ष निवासी बजाज कालोनी मकान नंबर 147 गोकुलधाम अपार्टमेंट थाना कोतवाली कटनी, अवनीष दुबे पिता दीनानाथ दुबे 24 वर्ष निवासी बजाज कालोनी कटनी, रीमा दुबे पति संतोष दुबे 44 वर्ष गोकुलधाम बजाज कालोनी कटनी शामिल है।