
big road accident in satna highway 3 family members dead
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत अमदरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। बताया गया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे कार क्रमांक एमपी 21 सीए 6778 में सवार होकर संतोष दुबे का परिवार कटनी से मैहर की ओर जा रहा था। जैसे ही उनकी कार कुसेड़ी के पास पहुंची तो मैहर से कटनी की ओर आ रहे टक्र क्रमांक यूपी 63 टी 9170 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए निर्माणाधीन पुलिया के पास टक्कर मार दी।
आसपास के मौजूद लोगों की मानें तो टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और कार के अंदर मौजूद लोगों की मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर मौजूद शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
नेशनल हाइवे नंबर-7 पर कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, कार सवार परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। तीन मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं। बताया गया कि परिवार कटनी से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। कार एक्सिडेंट में जान गंवाने वाले मृतकों को संतोष दुबे का परिवार बताया जा रहा है।
इनकी हुई मौत
अमदरा पुलिस ने बताया कि हादसे में संतोष दुबे पिता स्व. उत्तम नारायणय दुबे 45 वर्ष निवासी बजाज कालोनी मकान नंबर 147 गोकुलधाम अपार्टमेंट थाना कोतवाली कटनी, अवनीष दुबे पिता दीनानाथ दुबे 24 वर्ष निवासी बजाज कालोनी कटनी, रीमा दुबे पति संतोष दुबे 44 वर्ष गोकुलधाम बजाज कालोनी कटनी शामिल है।
Published on:
11 May 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
