22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

CM Shivraj Singh बोले- ट्रक का टायर फटने से हुआ मोहनिया टनल हादसा, जरूरत पड़ी तो घायलों को करेंगे एयर लिफ्ट

मोहनिया हादसे में मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 10 लाख की आर्थिक मदद

Google source verification

रीवा. सीधी के मोहनिया में हुए बस हादसे के घायलों को देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संजयगांधी अस्पताल रीवा पहुंचे। रीवा पहुंचकर सभी घायलों से मिले और उनके उपचार का पूरा आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, हादसे में मृतकों के परिजनों को १० लाख रुपए राहत राशि और परिजनों की योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी में अवसर प्रदान करेंगे। साथ ही घायलों को उपचार के अलावा दो लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी। साधारण घायलों के परिजनों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्ुयमंत्री ने कहा कि जो नहीं बच पाए उनके संरक्षक हम हैं, उनके परिवार की पूरी सहायता होगी। विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत उन्हें लाभांवित करने का प्रयास किया जाएगा। परिवार के दुख को कम करने का प्रयास होगा। संकट की इस घड़ी सरकार साथ है।

तीन बसों से टकराया
मुख्यमंत्री ने बताया कि सीमेंट लोड ट्रक का टायर फटने की वजह से वह अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। जिसकी वजह से बसें पलट गई और उसमें सवार लोगों के साथ हादसा हो गया। वहीं रेस्क्यू करने पहुंचे पुलिस दल के सदस्य ने बताया कि घटना स्थल पर चारों ओर खून ही खून फैला हुआ था। कुछ मृतक तो बस में काफी बुरी स्थिति में फंसे हुए थे।

14 people died returning from Amit Shah's meeting in Satna
IMAGE CREDIT: patrika

जरूरत पड़ेगी तो एयरलिट भी करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराने का प्रयास किया जाएगा। डॉक्टर्स ने हालत ठीक बताया है। इसके बावजूद निर्देशित किया है कि यदि जरूरत पड़ेगी तो मरीजों को एयरलिट कर दूसरी जगह ले जाया जाएगा।

Mohania tunnel injured Sanjay Gandhi in hospital
IMAGE CREDIT: patrika

ये भी पहुंचे अस्पताल
मुख्यमंत्री के साथ घायलों को देखने अस्पताल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद जनार्दन मिश्रा, सीधी सांसद रीती पाठक, मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक राजेन्द्र शुक्ला, शरदेंदु तिवारी, निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य कई प्रमुख लोग रात्रि के करीब दो बजे तक अस्पताल में मौजूद रहे।

मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं
घटना के मृतकों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक रूप से जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा में चार लोगों की मौत हुई है। सीधी में मृतकों के बारे में कलेक्टर जानकारी देंगे। मौत से जुड़ी जानकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ देना चाहिए, इसलिए अभी तत्कालिक रूप से उनकी संख्या और पहचान स्पष्ट नहीं है।

घटना के हताहतों के साथ हम सब खड़े हैं: वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों से अस्पताल में मिले। सभी हताहतों के साथ सरकार और भाजपा साथ खड़ी है। उन्होंने भाजपा की ओर से सभी मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी।