22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह LIVE: 22 मिनट के भाषण में सतना के एक भी मुद्दे पर नहीं बोले, योजना गिना चले गए

अमित शाह LIVE: 22 मिनट के भाषण में सतना के एक भी मुद्दे पर नहीं बोले, योजना गिना चले गए

2 min read
Google source verification
BJP President Amit Shah speech in satna madhya pradesh

BJP President Amit Shah speech in satna madhya pradesh

सतना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीटीआई की सभा की सभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कहा, मेरे साथ हाथ उठाइये और विजय संकल्प की प्रचंड आवाज के साथ नारा लगाइए। आज सतना में मातृ शक्ति का विराट सम्मेलन नवरात्रि के अवसर पर भाजपा का बल बढ़ाने का बड़ा माध्यम है। नवरात्रि पर इतनी विराट मातृ शक्ति के दर्शन करने का अवसर मुझे मिला सौभाग्य की बात है। राजमाता हम सब के लिए वात्सल्य का प्रतीक रहीं। उन्होंने हर कार्यकर्ता को प्रोत्साहित किया। कांग्रेस ने ढेरो सितम किए, जेल भी भेजा लेकिन उन्होंने कभी झुकना मंजूर नही किया, संघर्ष करती रहीं, उसी का परिणाम है कि उनके कार्य क्षेत्र में कमल पूरे देश मे दिखता है। उनका जीवन सन्देश हमारे लिए प्रेरणादायी बना रहेगा। मोदी सरकार में महिला विकास और सुरक्षा के लिए पांच एस की नीति घोषित की है, मातृ शक्ति का सम्मान किया है। सालों कांग्रेस सरकार रही लेकिन 50 फीसदी हिस्सेदारी नहीं दी।

तीन तलाक को देश से निकाला
कांग्रेस ने मुस्लिम समाज की माताओं बहनों के सम्मान की चिंता नहीं की ,ट्रिपल तलाक पर हिम्मत नहीं दिखा पाई। मोदी ने कांग्रेस के धुर विरोध के बावजूद तीन तलाक को देश निकालने का काम मोदी ने किया। मोदी ने सिर्फ शब्दों से नहीं बल्कि मंत्रिमंडल में स्थान देकर भी उनका सम्मान बढ़ाया है मंत्रिमंडल में 9 महिला मंत्री हैं। निर्मला सीतारमन रक्षामंत्री, सुषमा को विदेश मंत्री बनाया गया है। दुनिया के देशों से संबंध बनाने, व्यापार बढ़ाने का बड़ा जिम्मा सुषमा के पास है। आज भाजपा के शासन में 6 गवर्नर नियुक्त की गई हैं। मप्र की राज्यपाल भी गुजरात की पहली सीएम रही। भाजपा ने महिलाओं को पद देने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है।

उज्जवला योजना की तारीफ की
मोदी ने गैस सिलेंडर बांटे, 60 लाख को लाभ दिया गया। सुकन्या समृद्धि योजना। साढ़े 7 करोड़ घरौ में शौचालय मोदी सरकार ने बनवाए, महिलाओं को सम्मान दिया। सौभाग्य योजना चलाई और माताओं को घरौ में बिजली देने का काम किया है। 2 करोड़ कनेक्शन दिए। प्रसूति अवकाश 26 सप्ताह कर दिया जो सबसे अधिक है विश्व में। आवास भी 2 करोड़ को दिया है। शिवराज ने भी मातृ वंदना में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस शासन में मृत्यु दर 335 थी शिवराज ने इस पर ध्यान दिया नतीजा ये दर 170 से नीचे आ गई है। संस्थागत प्रसूति नहीं थी, कांग्रेस शासन में 26 प्रतिशत ही होती थी भाजपा ने इसे 81 प्रतिशत तक पहुंचाया।