18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

290 यूनिट रक्तदान कर मानवता की ओर बढ़ाया कदम

संत निरंकारी सत्संग में आयोजित रक्तदान शिविर

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Sep 11, 2019

blood donation camp organized in Sant Nirankari Satsang

blood donation camp organized in Sant Nirankari Satsang

सतना. इंसान का रक्त नाडि़यों से बहे न की नालियों से क्योंकि सबको पता है कि रक्त को बनाना संभव नहीं है। हर साल रक्त की कमी की वजह से न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है।रक्त देकर ही किसी का जीवन बचाना संभव है। यह बाते रविवार को संत निरकांरी सत्संग भवन में आयोजित रक्तशिविर अभियान में महात्मा जेपी शिवानी ने कही। संत निरंकारी चेरिटेबल फ ाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर ममता पाण्डेय ने की। इसके बाद यहां का नजारा देखते ही बना युवा, बड़े और बुजूर्ग सभी ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । सुबह से शुरू हुए इस रक्तदान शिविर में शाम तक लोग जोश उत्साह के साथ रक्तदान करते दिखें। मोके पर सीएस डॉ. एसबी सिंह, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. सीएम तिवारी मौजूद रहे। संचालन दिलीप कीर्तानी ने किया।

मानवता की ओर बढ़ाया कदम

मीडिया प्रभारी राजकुमार बजाज ने बताया कि लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का किया गया था। जिसके कारण शहर के कोने कोने से जागरूक नागरिकों ने भी दिल खोल करके रक्त दान शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया। इसके बाद निरंकारी सेवादारों, साध संगत के महात्माओं व गणमान्य नागरिकों द्वारा 290 यूनिट रक्तदान किया गया।

महिलाएं भी नहीं रहीं पीछे

इस रक्तदान शिविर में इस बार यह देखने को मिला कि इतनी बड़ी संख्या में शहर की बेटियों और माताओं ने रक्तदान करने के लिए कदम बढ़ाया। शिविर में 18 वे महिलाओं ने रक्तदान कर रक्तदान का बेहतरीन संदेश दिया। वहीं पुरुषों की संख्याा भी अच्छी खासी रही। 192 पुरूष ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक की पूरी टीम व रामभाई त्रिपाठी योगदान दिया। ये रहे मौजूद सेवा मण्डल से विक्रम चांदवानी, भोलाराम वाधवानी, मनोहर आहूजा, पार्षद मनोहर भोजवानी, रमेशलाल अग्रवाल, अनिल सचदेवा, मनोहर आर्तानी, बक्षाराम वाधवानी, जीडी जसवानी, मूलचंद जोतवानी, गोपीचंद कापड़ी, मिठाईलाल चैरसिया, विनोद पाण्डेय, साजनलाल यादव, राजीव पाण्डेय, शिव कुमार गर्ग, शुल्लू वाधवानी, इन्द्रा कन्या महाविद्यालय से वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामपुर से प्यारेलाल चैरसिया, जयहिन्द सिंह, भरत सिंह, हीरालाल पटेल, मंजू सेवानी, कविता जसवानी, प्रेमलाल पंजवानी मौजूद रहीं।