
Body of brother-in-law recovered from railway track
सतना. मुंबई- हावड़ा रेल मार्ग में मझगवां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से शुक्रवार की सुबह देवर-भाभी के शव बरामद किए गए हैं। आशंका है कि ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। जब पुलिस जांच शुरू हुई तो यह बात सामने आई कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर जांच आगे बढ़ाई है।
पता चला है कि मझगवां के चंदेनी गांव के निवासी अंकित सिंह पुत्र नर्बद सिंह (18) का शव अप ट्रैक में रेलवे के किमी नंबर 1215/6 पर था और पूजा सिंह पत्नी आशीष सिंह (26) का शव मझगवां से चितहरा के बीच किमी नंबर 1215/6 से 8 के बीच पाया गया। यह घटना सुबह करीब ५ बजे होना बताई जा रही है। यह बात सामने आई है कि दोनों सुबह करीब ४ बजे घर से निकले और ट्रैक में आने के बाद इनकी मौत हो गई। अब पुलिस जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का ही है या फिर कुछ और?
पति को लगी भनक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूजा का पति काम के सिलसिले मं बाहर रहता था। यहां गांव में पूजा अपनी एक साढ़े ४ साल की बेटी व दो साल के पुत्र के साथ रहती थी। लॉक डाउन में पति घर लौटा तो उसे भनक लगी कि उसके चचेरे भाई अंकित और पत्नी के बीच कुछ चल रहा है। आशीष ने गुरुवार को ही दोनों को समझाया था। हालांकि इस बारे में परिवार के कई सदस्यों को जानकारी पहले से थी।
रेलवे की लापरवाही
इस मामले में मझगवां में पदस्थ रेल अधिकारियों ने जीआरपी सतना को सूचना भेजी। जीआरपी ने घटना स्थल पूछा भी तो गुमराह कर दिया गया। जबकि ऑउटर से ऑउटर तक क्षेत्र जीआरपी का आता है और ऑउटर के बाहर जिला पुलिस कार्रवाही करती है। सतना चौकी से जीआरपी का बल घटना स्ािल पर रवाना कर दिया गया जिसके बाद पता चला कि घटना स्थल ऑउटर के बाहर यानि जिला पुलिस बल के क्षेत्राधिकार में है। यह पता चलते ही जीआरपी को वापस लौटना पड़ा।
दो जगह दर्ज हुआ मर्ग
जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि स्टेशन के अधिकारियों ने खुद बिना जानकारी लेकर जीआरपी को सूचना दी और पूछने पर भी घटना स्थल के बारे में स्पष्ट नहीं बताया। एेसे में जीआरपी में मर्ग कायम कर लिया गया। उधर, मझगवां थाना क्षेत्र होने पर मझगवां में भी मर्ग कायम किया गया। एेसे में पुलिस को दिक्क्तें हुई। रेल अधिकारियों की इस लापरवाही के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई है।

Published on:
30 May 2020 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
