
bollywood actor arunoday singh and lee elton wedding
सतना। मध्य प्रदेश की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सीधी (चुरहट) राव घराने में जन्मे बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह की शादी 2016 में हो गई थी। वे कांग्रेस के दिग्गज नेता व एमपी के पूर्व सीएम अजुर्न सिंह के पोते है। उनकी शादी कनाडा मूल की निवासी गोवा में रहने वाली ली एल्टन से हुई है।
एल्टन गोवा के सबसे बड़े कैफे की मालिकन हैं। ये दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी का फैसला लिया था। आज 5 नवंबर को अर्जुन सिंह का बर्थडे है इस मौके पर PATRIKA.COM ली एल्टन की लाइफ से जुड़े फैक्ट्स बता रहा है।
ये है राव घराना
राजनीति के जानकारों की मानें तो जिस परिवार में स्व. अजुर्न सिंह का जन्म हुआ था वह राव घराना है। यह परिवार रीवा राजघराने से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि जब राजघराना चला करता था तब चुरहट का यह परिवार रैयत का काम देखता था। जिसके चलते इस परिवार को राव घराना कहा जाता है
ऐसी है ली की लाइफ
- ली एल्टन गोवा के सबसे बड़े कैफे की मालिकन हैं।
- ली एल्टन बिंदास लाइफ जीने के लिए भी फेमस हैं।
- वे पार्टीज और ट्रैवलिंग की शौकीन हैं। उन्हें नेचर में रहना भाता है।
- जानवरों से काफी लगाव है, खासकर डॉग्स उनके फेवरेट हैं।
- सोशल मीडिया में वे अक्सर अपनी पर्सनल एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं।
किस रॉयल फैमिली से हैं अरुणोदय
- अरुणोदय एमपी के पूर्व सीएम रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह के बड़े बेटे हैं।
- अर्जुन सिंह को सियासत का चाणक्य कहा जाता था।
- वह अपने वक्त में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में एक थे।
- अर्जुन सिंह सीधी राव घराना से ताल्लुक रखते है।
- अरुणोदय लंबे वक्त से बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का रोल कर रहे हैं।
अरुणोदय की बॉलीवुड में फिल्में
- बॉलीवुड अभिनेता अरुणोदय सिंह ने वर्ष 2009 में कॅरियर की शुरूआत करते हुए पहली फिल्म 'सिकंदर' में काम किया।
- इसी तरह वर्ष में 2010 में 'मिर्च' और 'आयशा' में एक्टिंग का दम दिखाया।
- वर्ष 2011 में इन्होंने 'ये ***** जिंदगी' और 2012 में 'जिस्म-2' में सहायक अभिनेता के रुप में बतौर काम किया। 2013 में 'एक बुरा आदमी' में इनके अभिनव को सहारा गया।
- 2014 में इनकी सबसे ज्यादा चार फिल्में 'उगली', 'पिज्जा', 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' और 'मै तेरा हीरों' आई है।
- 2015-16 में इनकी झोली में दो ही फिल्में आई जो बाक्स ऑफिस में ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई लेकिन इनकी फिल्म 'मिस्टर एक्स' व 'मोहनजो दाड़ो' में इनके किरदार की प्रशंसा की गई।
Published on:
05 Nov 2017 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
