18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई 50 यात्रियों से भरी बस, करंट से झुलसे यात्री, मच गई भगदड़

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां 50 से अधिक यात्रियों से भरी एक बस हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई.

less than 1 minute read
Google source verification
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई 50 यात्रियों से भरी बस, करंट से झुलसे यात्री, मच गई भगदड़

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई 50 यात्रियों से भरी बस, करंट से झुलसे यात्री, मच गई भगदड़

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां 50 से अधिक यात्रियों से भरी एक बस हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई, जिससे कई यात्री झुलस गए हैं, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही सारे बेड फुल हो गए और उनका उपचार शुरू हो गया।

11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में यात्री बस

जानकारी के अनुसार बेटी की शादी कर मैहर से सलेहा जा रही एक यात्री बस सतना जिले में मैहर-दुरेहा मार्ग पर उचेहरा थाना क्षेत्र में रामपुर पाठा के समीप 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में सवार अधिकतर यात्री करंट की चपेट में आकर झुलस गए, बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 10 यात्रियों के गंभीर रूप से झुलसने की जानकारी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : हाईब्लड प्रेशर और शुगर के कारण झाड़ियों में फंसी थी मुख्तार मलिक की जान, विक्की ने की थी फायरिंग की पहल

अस्पताल की टीम भी दौड़-दौड़कर जुटी थी उपचार करने

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डीआर शर्मा सहित राहत दल मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मैहर अस्पताल भेजा गया, अचानक कई झुलसे हुए लोग अस्पताल पहुंचने के कारण वहां भी भगदड़ मच गई, कोई पलंग के लिए चिल्ला रहा था, तो कोई दर्द से चीख रहा था, ऐसे में अस्पताल की टीम भी दौड़-दौड़कर झुलसे हुए लोगों का उपचार करने में जुटी थी।