बैंक प्रबंधन से पूछताछ करते हुए एसपी के साथ पुलिस अधिकारी घटनास्थल। जहां तक आरोपी देखे गए, उस जगह पर सभी पहुंचे। कृष्णनगर रोड में अरशद ट्रेडर्स, कलर हाउस और श्वेता इंटरप्राइजेज, छम छम ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद व्यवसायी गनपत से लुटेरों की पुष्टि कराई गई। फिर बदमाशों की तस्वीर जारी करते हुए तलाश शुरू हुई।