12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक करोड़ के सोने की हेराफेरी में कारोबारी गिरफ्तार

बिरसिंहपुर से सराफा कारोबारी ने लिखाई रिपोर्ट, सिटी कोतवाली पुलिस कर रही जांच कार्रवाही

2 min read
Google source verification
Businessman arrested for misappropriation of one crore gold

Businessman arrested for misappropriation of one crore gold

सतना. सराफा कारोबारियों के बीच हुए करीब एक करोड़ रुपए के सोने के लेनदेन में गफलत सामने आई है। सोने की कीमत जब नहीं चुकाई गई तो मामला पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने जांच कार्रवाही के बाद अपराध कायम किया और आरोपी सराफा कारोबारी का गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।
यह है मामला
पता चला है कि बिरसिंहपुर के सराफा कारोबारी कृष्ण किशोर अग्रवाल का कारोबारी लेनदेन यहां सतना शहर के गौशाला चौक स्थित महावीर भवन निवासी भरत दोषी पुत्र स्व. दौलत लाल दोषी (49) से चलता था। लॉक डाउन के दौरान दोनों के बीच लाखों के सोने का लेनदेन हुआ। इसके बाद 5 जनवरी 2021 को कृष्ण किशोर ने करीब एक करोड़ 9 लाख रुपए कीमत का 2270 ग्राम सोना भरत को गलाने के लिए दिया। जिसकी कीमत कुछ दिनों बाद देने की बात हुई। लेकिन इसकी कोई लिखा पढ़ी दोनों के बीच नहीं हुई थी।
भरोसे में डूबा सोना
कृष्ण किशोर ने इसकी शिकायत ११ फरवरी को लिखित रूप से सिटी कोतवाली में करते हुए पुलिस को बताया कि भरत को २२७० ग्राम सोना दिया था। जिसकी रकम उसने नहीं चुकाई है। अब रकम देने से मना कर रहा है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी भरत दोषी के खिलाफ अपराध क्रमांक 123/2021 में आइपीसी की धारा 420, 406, 409 के तहत अपराध कायम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सोना नहीं मिला
पुलिस ने आरोपी भरत दोषी से घंटों पूछताछ की। इस बीच उसकी सिफारिश में कई लोगों ने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस का कहना है कि अदालत में पेश होने के पहले तक आरोपी यही बताता रहा कि उसने कृष्ण किशोर से सोना नहीं लिया और ना ही उसे कोई रकम चुकानी है। जबकि पुलिस ने अपराध कायम किया है तो कार्रवाही करना जरूरी है। एेसे में अब पुलिस उसका रिमांड लेकर पूछताछ करने और सोना की जब्ती करने की बात कह रही है।