15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब तस्करी कर रहे कार सवार गिरफ्तार

कार सवार दो तस्करों से 126 लीटर शराब जब्त, कोलगवां थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

2 min read
Google source verification
crime

Three arrested for stealing the amount of passengers in auto

सतना. उप्र की शराब की पैकारी जिले में तेजी से हो रही है। पुलिस भी इन तस्करों का पीछा करने में जुटी है। मंगलवार की रात कोलगवां थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों से शराब तस्करी कर रहे कार सवारों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कबजे से 126 लीटर शराब और दो चौपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। दोनों कार्रवाही निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के नेतृतव में पुलिस टीम ने की हैं। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए।
मैत्री पार्क के सामने पकड़ा
मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया ने उप निरीक्षक भीमसेन उपाध्याय, एएसआइ देवनारायण उपाध्याय, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, रामाकांत तिवारी, शशिकांत पयासी, बृजेश सिंह, वाजिद खान, आरक्षक प्रवीण तिवारी, राहुल सिंह, सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी की मदद से मैत्री पार्क के पास घेराबंदी की। जहां से कार एमपी 19 सीबी 9486 को रोकते हुए उसके चालक दशरथ पाण्डेय पुत्र नत्थू प्रसाद पाण्डेय (30) निवासी डुडौली थाना मारकुण्डी जिला चित्रकूट उप्र हाल बदखर को पकड़ा। इसके कबजे से कार में रखी 7 पेटी में 63 लीटर देसी शराब जब्त की गई।
धान मील के सामने मिला तस्कर
दूसरी कार्रवाही उप निरीक्षक भीमसेन उपाध्याय ने प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, रामाकांत तिवारी, बृजेश सिंह, वाजिद खान, आरक्षक प्रवीण तिवारी, राहुल सिंह की मदद से की है। पुलिस टीम ने कृपालपुर के आगे धान मील के पास बोलेरो जीप एमपी 53 सीए 2352 के चालक रत्नेश सिंह पटेल पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह पटेल (32) निवासी माधवगढ़ सरिया टोला को पकड़ा। इस बीच रत्नेश का एक साथी राजाभईया उर्फ विजय प्रताप सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी घटबेलवा थाना रामपुर बघेलान भाग निकला। गाड़ी की तलाशी लेने पर 6 पेटी देसी व एक पेटी अंग्रेजी शराब की मिली।
ढाबा के पीछे मिली 75 लीटर शराब
अमदरा थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। एक ढाबा के पीछे छिपाकर रखी गई ७५ लीटर शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पप्पू कचेर के अधबने ढाबा के पीछे शराब रखी है। खबर पाते ही निरीक्षक हरीश दुबे ने एएसआइ अशोक मिश्रा, दशरथ सिंह, आरक्षक नितिन कनौजिया, जितेंद्र पटेल, अखिलेश्वर सिंह की टीम से दबिश कराई। पुलिस की कार्रवाही में आरोपी इंद्रभान उर्फ बेटू कुशवाहा पुत्र राखी लाल कुशवाहा (23) निवासी सेमरा थाना अमदरा के कब्जे से 75 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है।