
satna x-ray ward
सतना. जिला अस्पताल में मशीनों की गड़बड़ी और रसायन की सप्लाई अवरुद्ध होने की वजह से जांच व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ओपीडी सहित वार्ड में दाखिल मरीजों को निजी केंद्रों में मनमानी शुल्क देकर जांच करानी पड़ रही है। हाल ही में कई दिनों तक खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को सुधरवाया गया। लेकिन, अब सीबीसी मशीन में खराबी आ गई है। जिम्मेदार जानकारी होने के बाद भी व्यवस्था ठीक करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
ताले में कैद सीटीस्कैन मशीन
जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सीटी स्कैन जांच मशीन मंगाई गई थी। लेकिन, मेंटीनेंस नहीं होने के कारण इसमें कुछ ही समय के बाद खराबी आने लगी। मशीन जब तक गारंटी पीरियड में थी, कंपनी द्वारा सुधार कार्य कराया गया। बीते एक साल से भी अधिक समय से मशीन ताले में कैद है। प्रबंधन ने सुधार कार्य में अधिक खर्च का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए हैं।
एक्सरे मशीन में मेंटीनेंस का अभाव
एक्स-रे मशीन सहित सीआर (कम्प्युटराइज्ड रेडियोग्राफी सिस्टम) में शुक्रवार को अचानक खराबी गई थी। एक्स-रे में खराबी की वजह मेंटीनेंस का अभाव व पुरानी फिल्म उपयोग करना थी। जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से दो दिन तक एक्स-रे जांच व्यवस्था ठप रही।
इधर, बिना उपयोग खराब हो गईं मशीनें
शहर के सोनोग्राफी संचालकों द्वारा आधा दर्जन से अधिक सोनोग्राफी मशीन सरेंडर की गई थी। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मशीनों का उपयोग नहीं हो पाया। सभी मशीनें जिला अस्पताल के स्टोर में रखे-रखे खराब हो गईं।
सीबीसी जांच व्यवस्था ठप
जिला अस्पताल में बीते दो दिनों से कैमिकल की सप्लाई नहीं होने के कारण सीबीसी जांच मशीन बंद पड़ी हुई है। पीडि़तों की खून संबंधी जांच नहीं हो पा रही है। हर दिन दो सैकड़ा से अधिक मरीजों को बिना जांच लौटना पड़ रहा है। वार्ड में दाखिल मरीजों को मजबूरी में निजी केंद्र में जांच कराना पड़ रहा है।
Published on:
07 Feb 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
