scriptCBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, सतना की खुशी सिंह ने किया टॉप, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट | CBSE 12th result declared khushi singh Tops in Satna | Patrika News
सतना

CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, सतना की खुशी सिंह ने किया टॉप, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, सतना की खुशी सिंह ने किया टॉप, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

सतनाMay 26, 2018 / 03:17 pm

suresh mishra

CBSE 12th result declared khushi singh Tops in Satna

CBSE 12th result declared khushi singh Tops in Satna

सतना। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 12वीं क्लास का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। सतना क्राइस्ट ज्योति के 200 बच्चे पास हुए। वही लवडेल स्कूल में सभी 74 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। क्राइस्ट ज्योति स्कूल की खुशी सिंह कामर्स संकाय से 95.2 प्रतिशत व लवडेल स्कूल की आर्ट स्टूडेंट प्रकृति पंड्या को 95 प्रतिशत के साथ सतना में टाप किया है। इसी तहर आर्ट संकाय में विशेषता सिंह ने 94 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान बनाया है। स्टूडेंट्स ये परीक्षा परिणाम CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के अलावा MP PATRIKA.COM पर भी देख सकते हैं। इस साल CBSE के एग्जाम्स 5 मार्च से 27 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे। सीबीएसई इस बार छात्रों के लिए टेली काउंसलिंग भी कर रहा है।
ये है सतना के टॉपर
– लवडेल स्कूल में सभी 74 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण।
– आर्ट स्टूडेंट प्रकृति पंड्या को 95 प्रतिशत के साथ सतना में किया टाप।
– आर्ट में ही सेंकेंड है विशेषता सिंह 94 प्रतिशत।
– थर्ड में आदिति श्रीवास्तव साइंस 89.2 प्रतिशत।
– फोर्थ कामर्स से रतन मिश्र 88.2 प्रतिशत।
क्राइस्ट ज्योति के ये है टॉपर
– क्राइस्ट ज्योति के 200 बच्चे पास।
– कामर्स से खुशी सिंह को 95.2 प्रतिशत।
– सेंकेंड साइंस से कोमल सिंह ठाकुर 91.4 प्रतिशत।

सतना केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1
– केंद्रीय विद्यालय के साइंस में 34 एवं कॉमर्स में 24 में से 15 पास
– केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में टोटल 58 बच्चों ने भाग लिया।
– जिसमे साइंस में 34 बच्चे और कामर्स में 24 शामिल रहे।
– साइंस में सभी बच्चे पास। जबकि कामर्स में 15 ही बच्चे पास।
– साइंस में फस्र्ट मानसिंह 91.2
– साइंस में सेकेंड श्रेया शुक्ला 91
– थर्ड सौम्य शुक्ला साइंस में 90.4
ये है रीवा के टॉपर
– रीवा श्रवण कुमारी सीनियर सेकेंडरी चिरहुला के आशुतोष त्रिपाठी 90.2 प्रतिशत अंक।
– रीवा राजहंस स्कूल का 1 छात्र फेल, शेष सभी पास। 4 के माक्र्स 90 के ऊपर
– राजहंस के सागर सिंह कुशवाह ने केमेस्ट्री में पाए 100 नम्बर।
– रीवा में ओवरऑल रिजल्ट 90 फीसदी के आसपास।
पन्ना के ये है टॉपर
– पन्ना महर्षि स्कूल में 97 फीसदी और केन्द्रीय विद्यालय में शतप्रतिशत छात्र पास।
– पन्ना महर्षि में 88.2 फीसदी अंकों के साथ संजना गुप्ता पहले स्थान पर।

5 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले cbse.nic.in या गूगल सर्च पर जाएं। इसमें CBSE Class 12th 2018 रिजल्ट का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
2. यहां कुछ फॉर्मलटीज आपको पूरी करनी हैं। ये वहीं फॉर्मलटीज हैं जो आपके एडमिट कार्ड पर दर्ज हैं।
3. यहां दिए गए बॉक्स में ये जानकारियां पूरी सावधानी के साथ भरें।
4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट को चेक करने के बाद सबसे पहले इसे डाउनलोड कर लें। अगर संभव हो तो भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इसका प्रिंट आउट भी लेकर रखें।

Home / Satna / CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, सतना की खुशी सिंह ने किया टॉप, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो