
mukhyamantri Shivraj singh chauhan in satna visit
सतना। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पेंच फंसती नजर आ रही है। 31 मई को होने वाले कार्यक्रम के लिए 700 बसें मांगी गई हैं। लिहाजा, जिले की शत-प्रतिशत बसे अधिग्रहीत करने के बाद भी समस्या बनी रहेगी। उधर, स्कूल संचालकों की बैठक में कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने दो टूक कह दिया कि जितनी बसें हैं सभी 30 मई तक आरटीओ परिसर में खड़ी हो जानी चाहिए।
वे कुछ नहीं सुनेंगे कि बसें खराब हैं या अन्य कोई समस्या है। ऐसे में आम जनता की फजीहत होने वाली है। सड़कों पर 30-31 को बसें ही नहीं मिलेंगी।
लिहाजा, कोशिश करें कि इस दौरान सफर न करना पड़े। कार्यक्रम में हर ग्राम पंचायत से भीड़ लाने की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गई है। स्थिति को देखते हुए आरटीओ से 700 बसों की मांग रखी गई है। सतना आरटीओ की हकीकत पर नजर डालें तो सतना में कुल 600 बसें पंजीकृत हैं, जिनमें से 400 बसें सड़क पर विभिन्न रूट पर चलती हैं। शेष बसें पुरानी होने या किसी कारण से गायब हैं। स्कूल बस के रूप में 170 बसें पंजीकृत हैं। यानि सतना जिले में कुल 570 बसें ही हैं। लक्ष्य 700 बसों का है। ऐसे में शत-प्रतिशत अधिग्रहण होता है, उसके बावजूद 130 बसों की जरूरत पड़ेेगी।
गरीबों के लिए मील का पत्थर कार्यक्रम
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कई जिलों में उनके कार्यक्रम हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया है। उसी क्रम में सतना में 31 मई को कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें लाखों लोग शिरकत करेंगे। जिले में लगभग 5 लाख लोग है, जिनका असंगठित श्रमिक के रूप में पंजीयन हुआ है और इन सभी को कई तरह की योजनाओं का लाभ मिलेगा। सांसद शुक्रवार को ग्राम छींदा में पीडि़त परिवारोंं से मिलने पहुंचे। मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी दी। कहा कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख सहायता राशि दी जाएगी।
पड़ोसी जिले से मदद
आरटीओ से जुड़े सूत्रों की मानें तो ७०० बसों के अधिग्रहण के लिए पड़ोसी जिले भी मदद ली जाएगी। पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली व छतरपुर जिले की बसें सतना आती हैं। 30 मई को उन्हें भी अधिग्रहित किया जाएगा।
30 हजार पट्टे बांटेंगे
मुख्यमंत्री 30 हजार आवासीय पट्टे बांटेंगे। कलेक्टर शुक्ला ने शुक्रवार को बैठक लेकर अफसरों को शीघ्र तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कहा, सभी विभाग प्रमुख अधीनस्थ अमले के साथ पहुंचें।
एसी मंच पर सवाल
मुख्यमंत्री के बनाए जा रहे एयर कंडीशन मंच को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। प्रवक्ता अतुल सिंह ने कहा, क्या भाजपा नेताओं पर सत्ता का तापमान हावी है कि वो दो घंटे की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह कैसा मजदूर प्रेम है कि नेता एसी मंच पर और जनता झुलसेगी।
स्कूलवार बसों की जानकारी
शुक्रवार को कलेक्टर ने स्कूल संचालकों की बैठक में स्कूलवार बसों की जानकारी मांगी। संचालकों को हिदायत दी कि उन्हें हर हाल में 30 मई तक बसें चाहिए। किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी। स्कूल संचालक अपने स्तर पर ही आरटीओ कार्यालय तक बसें पहुंचा दें। कल शनिवार दोपहर तक सभी स्कूल संचालक बसों के नंबर, चालकों के नाम, चालकों के मोबाइल नंबर कलेक्ट्रेट में जमा करें। अगर कोई बस खराब है, मरमत कराने लायक है तो 30 तारीख के पहले तक बस को सही करा लें।
तुगलकी फरमान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तुगलकी फरमान जारी भी होने लगे हैं। आरटीओ ने भी बसों को अधिग्रहण करने की तैयारी कर ली है। 30 से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो बस जहां मिलेगी, उसे आरटीओ में खड़ा करा दिया जाएगा। ऐसे में जनता का सफर चुनौती भरा हो जाएगा। गर्मी के मौसम में विषम स्थिति होने वाली है। लेकिन, इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। पूरे तंत्र का प्रयास है कि बसें अधिग्रहित कर हर पंचायत को भेज दी जाएं।
Published on:
26 May 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
