
CCM inspection in Satna railway station
सतना। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के चीफ कमर्शियल मैनेजर ने अपनी टीम के साथ शनिवार को सतना जंक्शन, मैहर, मझगवां व जैतवारा स्टेशनों के वाणिज्यिक कार्यालयों का निरीक्षण किया। सतना स्टेशन में उन्होंने रिटायरिंग रूम, पार्सल, टिकट बुकिंग ऑफिस, डाउन बुकिंग आदि कार्यालयों का जायजा लेते हुए स्थानीय अधिकारियों से वस्तुस्थिति पूछी।
सीसीएम दास ने सभी कार्यालयों में रजिस्टर देख संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी मांगी। स्टेशन के पश्चिमी छोर राजेंद्र नगर की ओर मौजूद डाउन बुकिंग कार्यालय में उन्होंने कर्मचारियों से मालगाडि़यों में ओवरलोडिंग व इसके खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांग लिया।
माल ढुलाई में ओवरलोडिंग का कितना प्रतिशत
सीसीएम ने पूछा कि दिसंबर में माल ढुलाई में ओवरलोडिंग का कितना प्रतिशत था। इतना सुनते ही सकपकाए अधिकारी अलग-अलग जवाब देने लगे तक सीसीएम ने कहा कि रजिस्टर सही बात बताएं। सीसीएम को बताया गया कि बीते माह आठ वैगन निकले और एक में ओवरलोडिंग पाए जाने पर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। स्टेशन के बाद सीसीएम दास ने सायडिंग जाकर वैगन वेट मशीन का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को ओवरलोडिंग पर खास नजर रखने के निर्देश दिए।
बुकिंग कार्यालय व टिकट काउंटर का लिया जायजा
सतना स्टेशन में वाणिज्यिक कार्यालयों का निरीक्षण करने से पहले सीसीएम एके दास ने सतना-मानिकपुर रेल खंड के मझगवां व जैतवारा स्टेशनों का भी जायजा लिया। बताया गया कि सीसीएम ने मैहर स्टेशन में भी बुकिंग कार्यालय, टिकट काउंटर आदि जगहों पर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेते हुए रजिस्टर देखा और जरूरी सुधार के निर्देश दिए। सीसीएम दास के निरीक्षण के दौरान सतना एसएस एमएम मीना, एरिया मैनेजर मृत्युंजय कुमार, कॉमर्शिलय मैनेजर रविकांत कुमार सहित वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
उम्मीद के मुताबिक नहीं मिला राजस्व
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल का कमाऊ स्टेशन माने जाने वाला सतना जंक्शन अपेक्षा के अनुरूप राजस्व जुटाने में इस साल भी पिछड़ता नजर आ रहा है। बताया गया कि वित्तीय वर्ष में यात्री व माल यातायात से मिले राजस्व को स्टेशन की आय माना जाता है। यात्री यातायात व पार्सल यातायात में यदि सतना स्टेशन मार्च तक 60 करोड़ का राजस्व एकत्र नहीं कर पाता तो मंडल के अधिकारियों का मायूस होना लाजिमी है। जानकारों के अनुसार मार्च में वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक रेलवे को सतना से पचास करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है।
Published on:
28 Jan 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
