
CCTV accused of robbery arrested
सतना. नागौद कस्बा की किराना दुकान में चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ चोर पुलिस की पकड़ में आ गया है। इसके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया। कार्रवाही के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दिया है।
पता चला है कि 12 मई को फरियादी सुनील ताम्रकार पुत्र शिव प्रसाद ताम्रकार निवासी श्रीराम कालोनी नागौद की रिपोर्ट पर आइपीसी की धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम किया गया था। सुनील ने पुलिस को बताया था कि नागौद- जसो रोड में पुष्प एजेंसी के सामने उसकी दुकान से किराना का सामान चोरी हो गया है। इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला था जिसमें संदेही नजर आ रहा था। फुटेज के आधार पर ही पीपल चौराहा नागौद के ददुआ उर्फ दिलीप कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा (24) को विकरा मोड़ नागौद के पास आम के बगीचे में घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चोरी का सामान जिस किराना व्यापारी को बेचा था उसे भी कार्रवाही के दायरे में लिया है। आरोपी ददुआ पूर्व में 11 चोरियों के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
Published on:
18 May 2020 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
