26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना से चलकर घर जा रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत

अमदरा से शव लेकर गांव के लिए रवाना हुआ भाई, अमरपाटन क्षेत्र में ट्रक से टकराई मजदूरों की बस

less than 1 minute read
Google source verification
Worker going home from Telangana died in road accident

Worker going home from Telangana died in road accident

सतना. सगे भाई तेलंगाना से चलकर अपने गांव को जा रहे थे। दोनों को इल्म भी नहीं था कि एक भाई रास्ते में ही साथ छोड़ देगा। शनिवार की रात जब अपने बाकी साथियों के साथ दोनों मजदूर भाई पैदल चले जा रहे थे तभी रात करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में पलौंहा गांव के पास एक ट्रक ने इन्हें चपेट में ले लिया।
पता चला है कि कटनी की ओर से पैदल उप्र की ओर जा रहे शैलेश कुमार पुत्र प्रहलाद प्रजापति (24) निवासी हरदोई उप्र को पीछे से आए ट्रक यूपी 70 ईटी 0785 के चालक ने टक्कर मार दी। शैलेश की मौत के बाद उसका भाई मुकेश कुमार शव का पोस्टमर्टम कराते हुए एम्बुलेंस से अपने गृह ग्राम रवाना हुआ।
ट्रक से टकराई बस
अमरपाटन थाना अंतर्गत परसरवाही नर्सरी के पास शनिवार के तड़के करीब साढ़े ४ बजे जबलपुर से सीतामणि बिहार को जा रही बस एमपी 20 पीए 1570 ट्रक यूपी 53 एफटी 2605 से टकरा गई। इस हादसे में बस सवार आधा दर्जन मजदूरों को चोट आई है। सभी को अस्पताल में इलाज कराने के बाद दूसरी बस से रवाना किया गया।