21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर में 538 दिव्यांगों को बांटे सवा करोड़ के उपकरण, केंद्रीय अधिकारिता मंत्री गहलोत भी हुए शामिल

जिला पंचायत के नए भवन का भूमिपूजन किया, कहा, दिव्यांगों के कल्याण में सहभागिता निभांएगे

2 min read
Google source verification
central minister thawar chand gehlot visits satna

central minister thawar chand gehlot visits satna

सतना। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सीएसआर के तहत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 538 विकलांगों को उपकरण वितरित किए गए। जिसकी लागत 1.30 करोड़ रुपए से ज्यादा है। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने भी शिरकत किया। इस दौरान 278 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जिला पंचायत के नवीन भवन का भूमिपूजन भी किया गया। कहा, भारतीय संस्कृति दीन-दुखियों की सेवा करने की सीख देती है। हम सब दिव्यांगों के कल्याण में सहभागिता निभांएगे। जिससे वो भी मानवता के विकास में कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगे। दिव्यांगों की तरक्की के क्षेत्र में भारत नेे दुनिया में अलग पहचान बनाई है। दिव्यांगजन उत्थान की दिशा में भारत ने पिछले चार वर्षों में 6 विश्व रेकॉर्ड बनाए हैं।

नौकरियों में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत आरक्षण
कहा कि सरकार की नौकरियों में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत आरक्षण है। वर्ष 2014-15 से दिव्यांगजन को छात्रवृत्ति देना भी शुरू कर दी गई है। इस तरह की सामग्री बांटने वृद्धजनों के लिए भी शिविर किए जाएंगे। देश में दिव्यांगजन के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक शंकरलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, महापौर ममता पांडेय, कलेक्टर मुकेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सांसद ने की अध्यक्षता
सांसद गणेश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कहा, शिविर में 538 दिव्यांगों को उपकरण दिए जा रहे है। देशभर में अब तक 3 लाख 13 हजार दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे जा चुके है। उन्होंने जिला मुख्यालय में दिव्यांगजन के कल्याण के शिविर के लिये जिला प्रशासन के योगदान की सराहना की। कलेक्टर शुक्ला ने बताया, जिन दिव्यांगजन का पंजीयन हो चुका है, उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। जो छूटे हैं, उनका परीक्षण कर पंजीयन किया जाएगा। यहां शिविर का समापन नहीं होगा, बल्कि विकासखण्डों में भी लगाया जाएगा।

नहीं आए प्रभारी मंत्री
अध्यक्षता प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को करनी थी। लेकिन वे नहीं पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति चर्चा में रही।