24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG से मैहर शारदा के दर पर आई व्यवसायी की पत्नी पुत्री सहित लापता, ये है पर्दे के पीछे की कहानी

बेटी के साथ गायब व्यवसायी की पत्नी ने रेस्टोरेंट में किया था नाश्ता, ऑटो से आई थी सतना तक, पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल

2 min read
Google source verification
CG hotel businessman daughter and wife Missing in maihar

CG hotel businessman daughter and wife Missing in maihar

सतना। मैहर दर्शन करने के बाद 27 दिसंबर को तीन साल की बेटी के साथ गायब हुई व्यवसायी की पत्नी का अब तक सुराग नहीं लगा है। शनिवार को एडिशनल एसपी आईपीसी गुरुकरन सिंह ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो कई अहम तथ्य सामने आए। उन्होंने लापता महिला के पति, भाई, जीजा समेत परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की है। सिटी कोतवाली पुलिस की पूछताछ के बाद सायबर टीम के साथ पुलिस की एक पार्टी महिला की तलाश में लगाई गई है।

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को छत्तीसगढ़ जसपुर के पत्थल से आई दीपिका पत्नी अमित गोयल (32) मैहर में अपनी सहेली के घर जाने के बाद गायब हो गई थी। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सरलानगर से ऑटो में सवार होकर बेटी के साथ चली दीपिका होटल के पहले ही उतर गई थी। इसके बाद उसका पता नहीं चला। ऑटो चालक से पूछताछ के बाद जब पुलिस ने मैहर से सतना के बीच तलाश शुरू की तो यह तथ्य सामने आ रहे हैं कि दीपिका सतना तक ऑटो पर सवार होकर आई थी।

ऑटो चालक ने भी देखा
रेस्टोरेंट में नजर आने के बाद दीपिका को अगले दिन 29 दिसंबर को फिर से देखने की बात सामने आई है। एक ऑटो चालक ने उसे स्टेशन के पास ही देखना बताया है। इन तथ्यों के सामने आने के बाद पुलिस मान रही है कि दीपिका का कोई लोकल कनेक्शन था। जिसके सहारे वह परिवार से अलग हुई है।

रेस्टोरेंट में किनारे की टेबल
27 को मैहर से गायब हुई दीपिका को 28 दिसंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे रेलवे स्टेशन के पास सत्यम रेस्टोरेंट में देखा गया। रेस्टोरेंट मालिक और वहां के एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि लापता महिला उनके यहां नाश्ता करने आई थी। महिला के साथ एक बच्ची और एक पुरुष भी था। नाश्ता करने के बाद वह वहां से चली गई।

suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika

व्हाट्सएप कॉलिंग पर बात
अब तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि दीपिका अपने मोबाइल फोन का उपयोग इंटरनेट चलाने के लिए कर रही है। वह व्हाट्सएप उपयोग कर रही है और कॉल भी व्हाट्सएप से ही लगाती है। इधर पुलिस की पूछताछ में शनिवार को जो तथ्य सामने आए हैं उनके आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है।

हाई प्रोफाइल हुआ मामला
छत्तीसगढ़ के व्यवसायी की पत्नी और बेटी के लापता होने का मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। छत्तीसगढ़ के कई राजनैतिक लोगों के अलावा न्याय पालिका और राजपत्रित अधिकारियों के फोन सतना पुलिस के पास आ चुके हैं। सभी महिला की तलाश में परेशान हैं और अपने स्तर पर जल्द पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं।