
Chief Master Trainer gave wrong training to SST team in satna
सतना। विधानसभा चुनाव-2018 में आचार संहिता के पालन करने के लिए एसएसटी टीम, उडऩदस्ता गठित की गई है। इसमें एसएसटी टीम की जिम्मेदारी कि यह नाका लगाकर सुनिश्चित करेगी कि सीमा के अंदर किसी भी तरह से मतदान और मतदाता को प्रभावित करने वाली वस्तुओं का परिवहन नहीं हो। इसमें शराब, रुपए, सामग्री, गिफ्ट आदि शामिल है।
आयोग के निर्देशानुसार एसएसटी टीम इसके लिए नाके से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच करेगी। लेकिन, गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मुख्य मास्टर ट्रेनर बीके गुप्ता ने टीम को गलत जानकारी दे दी, जो जानकारों के बीच चर्चा का विषय बनी है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार शाम को कलेक्ट्रेट में एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी टीम का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। मुख्य मास्टर ट्रेनर बीके गुप्ता ने एसएसटी टीम के दायित्व बताए। कहा कि नाके से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच नहीं करना है, बल्कि जिस पर संदेह हो उसकी जांच करें। बाद में यह भी जोड़ा कि चेहरे देखें और जिसका संदिग्ध लगे उसकी जांच करें।
लोगों ने कहा कि यह गलत जानकारी दी
ऐसे लोग अलग से नजर आ जाते हैं। बैठक के बाद बाहर निकल कर लोगों ने कहा कि यह गलत जानकारी दी गई है। नाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच किए जाने का प्रावधान है। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश शुक्ला, निगमायुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने पूछा काम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से आप लोग बैठे हैं उससे लग नहीं रहा कि आप गंभीर हैं। चेताया कि अगर आयोग के किसी अधिकारी के सवाल-जवाब में कोई सही जानकारी नहीं दे सका तो उसे सीधे निलंबित किया जाएगा। उन्होंने हर टीम के लोगों को खड़ा कर टीम की कार्रवाई और जांच के संबंध में सवाल किए। एसएसटी टीम के एक अधिकारी सही जानकारी नहीं दे सके।
होगी औचक जांच
कलेक्टर ने कहा कि सभी जगहों पर नाके लगा दिए गए हैं। अगले दिन से सभी टीमें अपना काम प्रारंभ कर दें। चेताया कि वे अगले किसी भी दिन किसी भी वक्त औचक निरीक्षण करेंगे। अगर इस दौरान सही काम करते नहीं पाए जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई होगी। कहा कि अगर कभी किसी को भी कार्रवाई के संबंध में दिक्कत होती है तो तत्काल अपने आरओ को सूचित करें। प्रतिदिन का विवरण भी उन्हें नियमित तौर पर दें।
पेंशन अफसर को लगाई फटकार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। पाया कि कई लोग अनुपस्थित हैं। इस पर इन टीमों के नोडल अफसर को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको टीम बनाते नहीं आ रही है। 3 दिन से टीम गठन के निर्देश के बाद भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।
आचार संहिता
आचार संहिता लगने के बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में लगातार संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को एक दीवार की पुताई कर उससे पार्टियों की प्रचार सामग्री हटाता निगम कर्मचारी।
Published on:
12 Oct 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
