
जिला अस्पताल में दे-दनादन : आशा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल के भीतर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। एक दसूरे से मारपीट करने वाली महिलाएं आशा कार्यकर्ता बताई जा रही है। जहां एक तरफ दोनों महिलाएं आपस में झगड़ रही थी तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में मौजूद भीड़ उन्हें अलग अलग कराने के बजाए तमाशा देखने में व्यस्त थी।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आशा कार्यकर्ता मरीज का इलाज कराने जिला अस्पताल आई हुई थी, जहां मामूली विवाद के बाद दोनों के बीच जमकर बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंची। इस बीच किसी ने दोनों महिलाओं के बीच हो रही इस मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था फेल
वायरल वीडियो में एक आशा कार्यकर्ता दूसरी आशा कार्यकर्ता को लात-घूसों और चप्पलों से पीटती नजर आ रही है। इस दौरान कई लोग आसपास मौजूद हैं, लेकिन दोनों में बीच-बचाव करने कोई आगे नहीं बढ़ा। वहीं, जिस समय यह पूरा तमाशा हो रहा था, उसे देखने पर तो यही लग रहा है कि जिला अस्पताल का सुरक्षा सिस्टम फेल है। क्योंकि, अस्पताल का सुरक्षा स्टाफ नदारद है।
Published on:
12 Sept 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
