20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

तालाब की सफाई में जुटे डॉक्टर-आइएएस, वीडियो में देखिए कड़ी धूप में कैसे घंटों बहाते रहे पसीना

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: जगतदेव तालाब की सफाई, महापौर ने उठाई तगाड़ी, निगमायुक्त ने चलाया फावड़ा

Google source verification

सतना. शहर के हृदय स्थल पर स्थित धार्मिक आस्था से जुड़ा जगतदेव तालाब गंदगी और प्रशासनिक उपेक्षा के चलते तिल-तिल मर रहा है। गंदगी से पटे इस तालाब के घाट पर रविवार की सुबह पत्रिका परिवार ने अमृतं जलम् कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान शुरू किया, तो तालाब को नया जीवन देने एक-एक कर जन कारवां बढ़ता गया। शहर के लोगों ने सरोवर की सफाई के लिए एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया।

निगमायुक्त ने भी दिया साथ
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर की प्रथम नागरिक महापौर ममता पाण्डेय ने तगाड़ी उठाकर श्रमदान में जुटे लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया तो आइएएस अफसर निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा भी अपने आपको रोक नहीं पाए। उन्होंने फावड़ा उठाकर सरोवर की सफाई में जुटे लोगों का साथ दिया।

मानव शृंखला बनाकर की सफाई
जगतदेव तालाब को बचाने का संकल्प लेकर सरोवर में उतरे शहर के आम नागरिकों के साथ सामाजिक संगठन एवं इंजीनियर, चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधियों ने मानव शृंखला बनाकर तालाब की सफाई में पसीना बहाकर शहर की जनता को जलस्रोत को स्वच्छ रखने में शासन-प्रशासन का सहयोग करने का संदेश दिया।

एक घंटे में निकाला दो ट्रॉली कचरा
सुबह जब सरोवर की सफाई के लिए जन कारवां तालाब पहुंचा तो जगतदेव मंदिर की सीढि़यों से लेकर पानी तक पूरा घाट गंदगी से पटा था। आस्था के केंद्र और जन भावना से जुड़े तालाब की दुर्दशा देख लोग निराश हुए। लेकिन हार नहीं मानी। तालाब के घाट तक वाहन नहीं पहुंचने पर लोगों ने मानव श्रंृखला बनाकर तालाब का कचरा बाहर निकालना शुरू किया। लगभग एक घंटे तक चले सफाई अभियान में मंदिर की सीढि़यों की सफाई कर घाट को गंदगी मुक्त कर दिया। एक घंटे के सफाई अभियान में लोगों ने दो ट्रॉली कचरा बाहर निकाला। उसे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मदद से कचरा वाहन में लोड किया गया।

तालाब में गंदगी न डालें
जगतदेव तालाब लोगों की आस्था से जुड़ा है।पत्रिका ने अभियान चलाकर तालाब की सफाई का वीणा उठाया। यह सराहनीय कदम है। तालाबों में जो गंदगी है, वह लोगों ने ही की है। इसलिए शहर की जनता से मेरी अपील है कि वह सरोवरों में कचरा न डाले। शहर के तालाबों को संरक्षित करना मेरी प्राथमिकता में है।
संदीप जी राजप्पा, आयुक्त नगर निगम सतना

सराहनीय पहल
पत्रिका कई साल से अमृतं जलम् कार्यक्रम आयोजित कर तालाबों की सफाई-संरक्षण का मुद्दा उठा रहा है। शहर की जनता को इस अभियान से जुड़कर मर रहे जलाशयों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। जगतदेव तालाब से आस्था जुड़ी है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ममता पाण्डेय, महापौर