17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवियों ने कविता पाठ से आनंद उत्सव में लगाया चार चांद

विकास खंड स्तरीय द्वितीय चरण आनंद उत्सव का समापन

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jan 25, 2019

Closing of Development Block Level II Phase Anand Utsav

Closing of Development Block Level II Phase Anand Utsav

सतना. मप्र. शासन के अध्यात्म मंत्रालय के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह व नोडल अधिकारी अध्यात्म विभाग डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा के मार्ग दर्शन में आठ जनपद पंचायतो में धूमधाम से तीन दिवसीय आनंद उत्सव मनाया गया। जिसका समापन गुरुवार को किया गया। इस उत्सव के दौरान कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, कुर्सी रेस, चमच दौड़, नीबू दौड़, लोक संगीत, आदिवासी नृत्य देवरी, राई, बघेली गीत, बुंदेल खंडी गीत, भजन व कव्वाली का आयोजन हुआ। समापन में मुख्य अतिथि जिलापंचायत सीइओ साकेत मालवी ने रामनगर जनपद पहुंच राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का शुभारंभ किया। इसके बाद कानपुर, बाराबंकी उप्र, चिरमिरी छत्तीसगढ़ के कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने अंत में सभी कवियों को सम्मानित भी किया। 22 को सोहावल, 23 को मझगवां, अमरपाटन और 24 को नागौद, उचेहरा, रामपुर बघेलान, मैहर और रामनगर जनपद में आनंद उत्सव मनाया गया। डॉ. केपी तिवारी ने आठो जनपद पंचायतो में भ्रमण कर कार्यक्रम को रोचक और सकुशल संपन्न करवाया। स्थापित कर अध्यात्म विभाग के मनसा अनुसार कार्यक्रम सुनिश्चित करवाने का आग्रह कर कार्यक्रम को सम्पन करवाया। आनंद उत्सव आयोजन में जनपद अघ्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, जल उपभोगता समिति के अध्यक्ष, सरपंच, अधिकारी और कर्मचारियों ने विशेष सहयोग रहा । इस उत्सव में ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखते बना। 65 से 70 वर्ष के लोगो ने भी प्रतिभागी बनकर कार्यक्रमों का आनंद उठाया । राज्य कार्यालय भोपाल एवं कलेक्टर सतना के निर्देशानुसार 25 से 28 जनवरी के बीच जिला स्तर पर मनाया जाएगा।