
CM Rise School : Guest teachers rely on courses
सतना। प्रदेश के सीएम राइज व उत्कृष्ट विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए आयुक्त लोक शिक्षण ने इन विद्यालयों में नियमित प्राचार्य नियुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है। उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों को भरने के के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ नियमित प्राचार्यों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आयुक्त ने रिक्त पदों को भरने जारी विज्ञापन में कहा है कि जो प्राचार्य शिक्षा के उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छा शक्तिरखते हैं वह आवेदन कर सकते हैं। सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य पद पर नियुक्ति के लिए इच्छु़क प्राचार्य 20 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रभारी डीइओ व डीपीसी भी पात्र
प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालयों में नियमित प्राचार्यों के पदांकन के लिए लोक शिक्षण द्वारा जारी विज्ञापन में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ नियमित प्राचार्यों के साथ ही प्रतिनियुक्ति व प्रभार पर डीइओ व डीपीसी का पद संभाल रहे अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। वही सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ प्रभारी प्राचार्यों को पद में बने रहने के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होकर उसे पास करना होगा।
साक्षात्कार के आधार पर होगी नियुक्ति
आनलाइन आवेदन करने वाले प्राचार्यों की साक्षात्कार के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सीएम राइज स्कूल की कमान संभालने 50 अंक की परीक्षा होगी। इसमें स्कूल के तीन साल के 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम के औसत का तीस प्रतिशत अधिकतम 30 अंक, साक्षात्कार के 10 अंक, एमएड के 5 अंक, जिला स्तरीय पुरस्कार 2 अंक तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार के 3 अंक कुल 50 अंक दिए जाएगे। इन्ही अंकों के आधार पर सबसे अधिक अंक पाने वाले प्राचार्यों की मेरिट बनेगी।
Published on:
20 Sept 2023 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
