
CM Shivraj singh
सतना. सतना में राज्यस्तरीय पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू रहा है। हमें इसकी शांति के लिए हमेशा काम करना है। सामान्य वर्ग को एससी-एसटी वर्ग के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए। वे सतना में आयोजित सम्मेलन में करीब चालीस मिनट बोले। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। कांग्रेस के जमाने मे भी ये आयोग था, लेकिन झुनझुना ही था। पिछड़ा वर्ग मेहनतकश लोगों का है। आज एक बात साफ कर देना चाहता हूं, ये ओबीसी वर्ग देश को तोडऩे नहीं जोडऩे वाला वर्ग है। हम तोडऩे नही जोडऩे आये हैं। हम सब भारत माता के लाल है। पीएम मोदी ने भारत का मान सम्मान नाम पूरी दुनिया में बढ़ाया है। उन्होंने कहा सब को जोडऩा है ,सब का विकास करना है, सब की भलाई करना है। हमने संबल बनाया जिसमे हर वर्ग को शामिल किया है ,उसमे आर्थिक पिछड़ेपन को महत्व दिया गया। लाडली लक्ष्मी, गांव की बेटी, कन्यादान सबके लिए है,साइकिलें सबको दी। सबको जोडऩे वाला समाज आज भी जोड़ेगा ,कोई पत्थर उठाएगा तो हम फूलों से स्वागत करेंगे।
बेटी बढ़ाइए, बेटी बचाइए का संकल्प लीजिये। कोई अशिक्षित न रहे, सब आगे बढ़े। एक जमाने मे कांग्रेस की सरकार थी तब बीमारू पिछड़ा मप्र था, लेकिन आज हम इसे विकसित राज्यों की पांत में ले जाकर खड़ा करने में सफल हुए हैं। इस पवित्र धरा में बाणसागर का पानी कांग्रेस नही भाजपा लेकर आई।
हम भावनात्मक रूप से काम कर रहे हैं। पढ़ाई के लिए हमने बगैर किसी भेदभाव के सभी को योजना का लाभ दिया। स्कॉलरशिप का लाभ दिया। छात्रवृत्ति योजना में इजाफा किया। कहीं भी पढऩे के लिए योजना चलाई। भोपाल, इंदौर, जबलपुर में छात्रावास खोले जाएंगे। एक बच्चा भी अगर गरीब है और किराए पर कमरा लेकर रहता है तो उसका किराया और फीस भी सरकार भरेगी। बिना ब्याज के कर्ज दिया, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा, बोनस दिया,अब सोयाबीन 3400 से कम में नही खरीदा जाएगा। दस लाख से 2 करोड़ तक का लोन सरकार की गारंटी पर दिए जाने का ऐलान किया है। एक बेहतर मप्र बनाने का सपना लेकर हम काम कर रहे हैं। सभी संभाग मुख्यालयों में भवन बनाये जाएंगे जहां इस वर्ग के लोग रह सकेंगे।
मैंने मप्र के विकास में बिना किसी भेदभाव के पूरी शक्ति झोंक दी है, लेकिन यही कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। उन्होंने सत्ता पर अपना अधिकार समझ रखा था। भाई ये राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है। संबल गरीबों के लिए सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा है। किसी को गरीब नहीं रहने देना है। इंदिरा ने कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नारे लगाए, लेकिन गरीब हट गए गरीबी नहीं।
पीएम आवास, सीएम आवास, 200 में बिजली ये सब संकल्प हमारा था, हमने पूरा किया है। प्रसव पर 16 हजार मिले, गरीबों का इलाज हो ,सौभाग्य का लाभ मिले ये सब भाजपा की सरकारों ने योजनाएं इसलिए बनाई, क्योंकि हम गरीबों का दर्द जानते हैं। एक्सीडेंट में मौत पर 4 लाख ,सामान्य मौत पर 2 लाख देंगे ताकि जिंदगी बोझ न बन जाए।
गरीब घर का बेटा, इसलिए अपमानित करते हैं
मप्र की धरती पर सब को न्याय मिले, कानून का दुरुपयोग किसी को नही करने दूंगा, हमे आगे बढऩा है। कुछ लोगों को ये बात सहन नही हो रही और वो लोग कांग्रेस के है। कभी नालायक, क भी मदारी कहते हैं। मैं गरीब घर का बेटा हूँ, क्या इसलिए मुझे अपमानित करते हैं। हम शांति के साथ मप्र को आगे ले जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें एक ही चिंता है कि ये कांटा कैसे हटे। कांग्रेस के बड़े नेता सपने भी मुझे हटाने के ही देखते हैं।
हम हर बात पर चर्चा करेंगे, समाधान निकलेंगे लेकिन मप्र को अस्थिर नही होने देंगे। मैं सबका सम्मान करता हूँ,सबको प्यार करता हूँ ,पिछड़े वर्ग के कल्याण में कोई कसर नहीं छोडूंगा। पिछड़ा वर्ग से होने का हमे गर्व है। हम प्रदेश की जनता की सेवा भी करेंगे और अपना भी उद्धार करेंगे। हम अपनी सम्पूर्ण क्षमता झोंककर काम करेंगे। ये देश हमारा है ये प्रदेश हमारा है इसे बिगडऩे नहीं देंगे। अब संबल में 5 एकड़ का किसान भी शामिल होगा। शांति के लिए सभी मिल कर काम करेंगे, सामान्य वर्ग और एससी एसटी वर्ग के साथ मिल कर काम करें इसका भी संकल्प लें।
जाति पिछड़ी, लेकिन मैं पिछड़ा नहीं:
सांसद प्रह्लाद पटेल ने कहा, मेरी जाति पिछड़ी है पर मैं पिछड़ा नहीं। हमारे पास भी वो सब है जो सबके पास है। अगर हम पिछड़े हैं तो इसलिए क्योंकि हमें अवसर-अधिकार नहीं मिले। हमने हमेशा सेतु बनकर समाज को जोडऩे का काम किया है, हमारी हैसियत कवच के समान है, हमारी भूमिका आक्रमणकारी की नहीं है बल्कि धरती बचाने की, लोगों को पालने की है। हम हमला नहीं करते लेकिन अपने नेता को बचाते हैं। अध्यक्षता कर रही ललिता यादव ने कहा कि एंटी इनकंबेंसी है मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि एसी दफ्तरों से निकल कर देखें कि जनता कितना स्नेह शिवराज को देती है।
अब मिला न्याय
सांसद गणेश सिंह ने कहा, आजादी के बाद से आज तक पिछड़े वर्ग को न्याय नहीं मिला। कांग्रेस के समय भी पिछड़ा वर्ग आयोग था पर वह अधिकारविहीन था। पीएम मोदी ने इसे संवैधानिक दर्जा दिया। लोगों ने इस वर्ग को रोकने की कोई कसर नहीं छोड़ी। ये गरीब लोग हैं पिछड़े लोग है। आज भी रोकने की कोशिश की जा रही है। अब मोदी और शिवराज पिछड़ा वर्ग के लिए काम कर रहे तो यह कांग्रेस को अच्छा नहीं लग रहा।
ये रहे मौजूद
सभास्थल में खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद रीवा जर्नादन मिश्रा,विधायक शंकरलाल तिवारी, नारायण त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, जिपं उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी, पूर्व जिपं अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता योगेश ताम्रकार, कमिश्नर रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी, कलेक्टर मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
Updated on:
19 Sept 2018 03:26 am
Published on:
18 Sept 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
