सतना/भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंगलवार को एससी/एसटी एक्ट के विरोध में जबरदस्त विरोध देखने को मिला। सीएम की सभा पास ही भारी पथराव शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजना पड़ी। आलम यह था कि पुलिस ने राहगीर महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। गौरतलब है कि पिछड़े लोगों के महाकुंभ में शामिल होने सतना पहुंचे मुख्यमंत्री को सर्व समाज का विरोध झेलना पड़ा।