21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

सुबह दो घंटे फेल रहा सतना रेलवे स्टेशन का कोच गाइडेंस सिस्टम, यात्री होते रहे परेशान

प्लेटफार्म में रहा अफरा तफरी का माहौल, कई यात्रियों की ट्रेन छूटी

Google source verification

सतना। रेलवे स्टेशन के कोच गाइडेंस सिस्टम में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शनिवार सुबह यात्रियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ा। सुबह लगभग दो घंटे तक सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में कोच गाइडेंस सिस्टम ठप रहे इससे इंटरसिटी, पटना पुणे एवं पवन एक्सप्रेस में चढ़ने वाले यात्री परेशान होते रहे।

कोच गाइडेंस में कोच की जानकारी न मिलने के कारण ट्रेन आते ही प्लेटफार्म में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। यात्री अपने कोच तक पहुंचने दौड़ते नजर आए। गनीमत यह रही की इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।कोच गाइडेंस सिस्टम फेल होने के कारण कई यात्री अपने डिब्बे तक नहीं पहुंच सके और उनकी ट्रेन छूट गई तो कुछ यात्रियों ने ट्रेन रवाना होने पर चैन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। सुबह लगभग दो घंटे तक रेलवे स्टेशन में ट्रनों में चढ़ने को लेकर यात्रियाें के बीच अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

कोच गाइडेंस डिस्पे में कोच की पोजीशन न आने पर जब इसकी शिकायत यात्रियाें ने रेवले के अधिकारियों से की तो उन्होंने बताया कि सिस्टम में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कोच की िस्थति की लोकेशन डिस्प्ले नहीं हो रही। पूछताछ केन्द्र में जाकर कोच की जानकारी ले सकते हैं।