
Collection of goonda tax being done in bus stand
सतना. अभी हाल ही में पुलिस ने कुछ लोगों को बस स्टैंड के बाहर ऑटो रिक्शा वालों से अवैध वसूली करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। अब बस स्टैंड के अंदर वसूली की जानकारी मिल रही है। बस स्टैंड के अंदर कुछ लोग लंबे समय से सक्रिय हैं जो यहां आने वाली बसों से हर महीने मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस आशय की शिकायत भी पुलिस से हो चुकी है। शिकायत में साफ तौर पर लिखा था कि बसों से गुण्डा टैक्स वसूला जा रहा है। लेकिन लिखित शिकायत को पुलिस दबा गई और यह सिलसिला चलता जा रहा है।
बाहर की गाडि़यों से 300 रुपए
बस एसोसिएशन के सचिव बृजेंद्र सिंह परिहार ने बस स्टैंड के अंदर कथित गुंडा टैक्स की वसूली के सवाल पर सफाई पेश करते हुए कहा कि बस मालिकों से जबरिया कोई वसूली नहीं की जा रही है, लेकिन कुछ बस मालिकों ने अपनी सुविधा के लिए कुछ खास लोगों को अपने बस की जिम्मेदारी सौंप रखी है। यह लोग संबंधित बसों से पैसा लेते हैं। परिहार ने स्वीकार किया कि इन लोगों के द्वारा सतना के बाहर की गाडिय़ों से 250 से 300 रुपए तक प्रति चक्कर लिया जाता है और इस पैसे की कोई रसीद भी नहीं दी जाती।
वसूली होती है हर रोज
बस एसोसिएशन के सचिव बृजेंद्र सिंह परिहार जहां खुलकर अवैध वसूली को स्वीकार नहीं कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ बस मालिक ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वसूली को लेकर थाने में शिकायत तक की है। एक बस ऑपरेटर ने बताया कि बसों से 20 से लेकर 200- 300 रुपए प्रति चक्कर तक की वसूली प्रतिदिन की जा रही है और इस काम में शामिल अधिकांश लोग कोलगवा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
चेहरे हो जाएंगे बेनकाब
एक बस सर्विस के लोगों ने बताया कि कोलगवां थाने में बालक दास यादव उर्फ बलकइया के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके अलावा बस एसोसिएशन को भी सूचित किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन लोगों ने दावा किया कि अगर गोपनीय तरीके से बस स्टैंड में वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए तो सारे चेहरे बेनकाब हो जाएंगे और वसूली का प्रमाण सामने आ जाएगा।
सतना से 800 बसें पंजीकृत
सूत्रों के मुताबिक सतना से लगभग 800 बसें पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 550 बसें नियमित सतना से होकर विभिन्न दिशाओं के लिए चलती हैं। कोरोना प्रभाव के बाद नियमित बसों की संख्या में कुछ कमी आई है। वर्तमान में लगभग 300 बसें नियमित तौर पर चल रही हैं। इन बसों के कण्डक्टर से 10 रुपए से लेकर 200-300 तक वसूली हर दिन होती है। बताते हैं कि यहां बस स्टैंड में लक्ष्मी यादव चित्रकूटी, बलकइया यादव उर्फ बालक दास, बृजेश यादव, मिथिलेश यादव, पप्पू यादव और रामजी सहित कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कुछ बस मालिकों ने अपनी बसों को समय पर बस स्टैंड से बाहर निकलवाने की जिम्मेदारी दे रखी है।
Published on:
29 Aug 2021 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
