
Satna
सतना. जिले के 15 डॉक्टर लोगों को आन लाइन चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराएंगे। कलेक्टर अजय कटेसरिया से चर्चा के उपरांत इन चिकित्सकों ने सुबह 9 से 1 बजे तक तथा शाम को 4 से 8 बजे तक फोन पर परामर्श देने की सहमति दी है। संबंधित इनसे तय समय में जांच व इलाज करा सकते हैं। इनमें डॉ मानिक चंद गुप्ता ९४२५४ २६४४४, डॉ संजय माहेश्वरी - ९८२७०३९३३१, डॉ व्यंकटेश अग्रवाल - ०७६७२-४११६०७, डॉ रेखा माहेश्वरी - ८२२४००३८०१, डॉ मनीषा अग्रवाल - ९४२५४७०७६९, डॉ नवीन कालरा - ९८२७२१७०७१, डॉ सारिका कालरा - ७९७४००४२०९, डॉ कंदर्प भुवा - ८२३८५५०५५९, डॉ अरुणेश सिंह-७०४३९०८३९६, डॉ एनपी तिवारी - ७०००८५२७३०, डॉ केसी मिश्रा - ९८७९०३१३१६, डॉ राकेश अग्रवाल - ९८२७२ ४४७९७, डॉ प्रवीण राजपाल - ८७७०७४०७८४, डॉ निशिकांत माहेश्वरी (आयुर्वेदिक)- ९४२५८३७६०२, डॉ बीपी शुक्ला (आयुर्वेदिक) - ७६९२९८२५९५ शामिल हैं।
टेलीमेडिसिन के जरिए मिलने लगा इलाज व परामर्श
जिला अस्पताल के कक्ष-१२ में टेलीमेडिसिन के जरिए कोरोना वायरस के संदिग्धों, होम आइसोलेटड व्यक्तियों को इलाज व परामर्श शुरू कर दिया है। रविवार से प्रबंधन ने एेसे सभी पीडि़तों को टेलीमेडिसिन कक्ष में संपर्क करने के लिए टेलीफोन नंबर ०७६७२-२२४७५० उपलब्ध कराया है। सीएस डॉ. प्रमोद पाठक ने बताया कि लोगों को त्वरित चिकित्सा मुहैया कराने यह सुविधा आरंभ की गई है। जिला अस्पताल के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुजीत मिश्रा, डॉ. आदर्श मिश्रा, डॉ. विनय सिंह, डॉ. सावन शुक्ला इलाज व परामर्श दिया जा रहा है। चिकित्सकों के सहयोग के लिए नर्सिग स्टॉफ मनीक्षा ओझा एसएन, कुलदीप कोल नेत्र सहायक, विवेक चौरसिया फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर आलोक मिश्रा, मुक्ता खरे और सतेंद्र तिवारी ड्यूटी देंगे।
अब वीसी के जरिए भी मिलेगा परामर्श
सीएस डॉ. पाठक ने बताया कि कक्ष में इंटरनेट कनेक्शन कराया गया है। अब पीडि़तों व संदिग्धों को वीडिया कांफ्रेसिंग के जरिए में इलाज व परामर्श सोमवार से दिया जा सकेगा।
Published on:
30 Mar 2020 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
