28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशव्यापी चक्काजाम: MP में लाखों ट्रकों के थमे पहिए, बाहरी माल की आवक बंद, महंगाई बढ़ने की आशंका

दुकानदार और ग्राहक दोनों को होगी परेशानी

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Jul 21, 2018

countrywide pendown strike of truck operators in satna

countrywide pendown strike of truck operators in satna

सतना। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन देशव्यापी चक्काजाम सतना जिला सहित प्रदेशभर में दो दिन से निरंतर जारी है। समर्थन में सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 21 जुलाई को बिरला फैक्ट्री से बाबूपुर तक ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक, ट्रक ड्राइवर हड़ताल में शामिल रहे।

विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने ट्रकों में बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी मांगों के संबंध में केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जो ट्रक चल रहे थे उनकों संगठन के पदाधिकारियों ने रोककर समझाइश दी। उनके गाड़ी का नंबर भी नोट किया गया। संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है दोबारा चिन्हित गाडिय़ां पाए जाने पर अनुशासनहीनता मानते हुए 5,100 रुपए फाइन के रूप में जमा कराया जाएगा।

बाहरी माल की आवक बंद
मध्यप्रदेश में लाखों ट्रकों के पहिए थमने से बाहरी माल की आवक पूर्ण रूपेण बंद हो गई है। बाहर से आने वाले मालों की आवक बंद होने से महंगाई बढऩे की आशंका जताई जा रही है। इसका असर बाजार पर भी दिखने लगा है। दुकानदारों ने बताया, पहले से बुक कराया गया माल भी समय से गोदामों तक नहीं पहुंचा। हड़ताल खिंचती है तो व्यापक असर जन सामान्य पर भी होगा। किराना, फल-सब्जी, दूध जैसी जल्द खराब होने वाली चीजें ज्यादा महंगी हो सकती हैं।

ये हैं मुख्य मांगें
जिन मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट हड़ताल में है। उनमे डीजल की कीमतों पर अंकुश लगना, टोल बैरियल मुक्त भारत, तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में पारदर्शिता, ट्रांसपोर्ट कारोबार को टीडीएस मुक्त करना, आयकर अधिनियम की धारा 44 एई में अनुमानित आय में कमी और ई वे बिल से जुड़ी व्यावसायिक समस्याएं दूर करना, बसों और पर्यटन वाहनों के नेशनल परमिट और डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी योजना को समाप्त करना शामिल है।

पन्ना में इन्होंने बनाई दूरी
ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की दूसरी संस्था भाईचारा आल इंडिया ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया, हमारा संगठन हड़ताल में शामिल नहीं है। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की जिले में इकाई नहीं है। हमारे संगठन के एक हजार ट्रक चल रहे हैं। लेकिन बाहर के शहरों से माल नहीं आ रहा है। इससे जिले में भी हड़ताल का असर है।

Story Loader