26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौ सेवा मेडिकल परिवार जरुरतमंद की मदद को आया आगे

आम राहगीरों को मास्क का वितरण

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Mar 29, 2020

Cow service medical family came forward to help the needy

Cow service medical family came forward to help the needy

सतना. श्री गौ सेवा मेडिकल परिवार इस विपरीत परिस्थिति में जरुरतमंद की मदद के लिए आगे आया। शुक्रवार को परिवार द्वारा अपने निजी वाहन की मदद से पूरे शहर में शाम को विजिट कर १०० जरुरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया। यहीं नही बाजार में जो भी दुकाने खुली रहीं वहां पर चूना की मदद से सर्किल बनाया ताकि सभी लोग एक दूसरे से एक डिस्टेंस में खड़े रहकर सामान खरीद सकें। इसके साथ ही इस समय सड़क में अवारा पशु भी भूख प्यास से विचलित हो रहे हैं। जिनके लिए वैन में दो ड्रम पानी और चारे लेकर दोपहर में इन पशुओं को चारा पानी भी दिया गया। आगे भी परिवार द्वारा एेसे ही जरुरतमंदों की मदद के लिए कार्य किए जाएंगे।

मानवाधिकार संरक्षण ने वितरित किया मास्क

मानवाधिकार सरंक्षण जिला इकाई द्वारा शुक्रवार सेवा संकल्प में 200 मास्क, जी आर पी थाना 50 मास्क, अर पी एफ थाना 25 मास्क, यातायात थाना 120 मास्क, कोलगवां थाना 100 मास्क, सर्किट हाउस चौक में आम राहगीरों को मास्क का वितरण किया गया । इस दौरान धर्मेन्द्र गोयल, पी डी अग्रवाल, अनूप सिंह, आनंद अग्रवाल, शेर सिंह खुल्लर, राम अग्रवाल, संजय गुप्ता, श्यामू गुप्ता, मनोज रजक, रवि सिंह, प्रकाश मिश्रा, मृदुल पांडेय, चेतन गर्ग, राकेश श्रीवास्तव, पम्मी श्रीवास्तव, गणेश सोनी मौजूद रहे।