16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर खाली कराने गए बदमाशों ने कट्टे से किया हवाई फायर, मोहल्ले में खिंंचा सनाका

एक पखवाड़े में दूसरी वारदात: न जांच न कार्रवाई, चुप्पी साधकर बैठी पुलिस, बम्हनगवां में हवाई फायर, एफआइआर के लिए पुलिस को शिकायत का इंतजार

2 min read
Google source verification
crooks air firing in satna babhangawan home

crooks air firing in satna babhangawan home

सतना। जिले में इन दिनों कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े गोली चला रहे हैं। मोहल्लों में बाइक सवार बदमाश कट्टा व तलवार जैसे धारदार हथियार लहराते लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं। शहर में बीते एक-दो माह में घटित हुई वारदात पर गौर करें तो यह साफ है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं। बीते माह खेरमाई रोड पर दो युवकों को दूसरे गुट के बदमाशों ने सरेराह हथियारों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसके कुछ दिन बाद ही जिला अस्पताल में बदमाशों ने फायर किया था। ताजा मामला सिटी कोतवाली इलाके के बम्हनगवां का है।

कट्टे से फायर किया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार को दो-तीन बाइक से आए युवकों ने कट्टे से फायर किया और बड़े आराम से हथियार लहराते निकल गए। गोली चलने से मोहल्ले में सनाका खिंंच गया। मौके पर डायल 100 जरूर पहुंची पर किसी के शिकायत दर्ज नहीं कराने का हवाला देकर लौट गई। इलाके में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा तो बदमाश कट्टा दिखाते हुए बाइक से भाग गए।

घर खाली कराने गए थे बदमाश
सूत्रों के मुताबिक, बदमाश किसी का घर खाली कराने गए थे। पुलिस का कदम भी हैरान करने वाला है। मामले में पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की है न ही किसी बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तर्क दिया जा रहा कि शिकायत नहीं मिली है। टीआइ विद्याधर पाण्डेय कहते हैं कि घटना का मौका मुआयना करने के दौरान गोली चलने का कोई साक्ष्य नहीं मिले और न ही किसी ने इस मामले में कोई शिकायत की है।

शुक्ला बरदाडीह से कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में कट्टा लहराते भाग रहे युवकों का कनेक्शन शुक्ला बरदाडीह में रहने वाले एक बदमाश से है। जो चेन स्नेचिंग की कई वारदातों में शामिल रहा है। इनमें से एक लड़का इलाहाबाद में चोरी के मामले में जेल बंद हुआ था, तो एक ने एक कांग्रेस नेता के यहां ही चोरी की थी। लेकिन पुलिस को न इनके अपराध दिखते और न ये ही नजर आते।

रेल लाइन के किनारे बैठते है बदमाश
बताया जाता है कि शोभित नाम का युवक इलाहाबाद में चोरी के आरोप में बंद रहा चुका है। छोटू शर्मा ने एक कांग्रेस नेता के यहां भी चोरी की थी। बदमाश आजकल शुक्ला बरदाडीह में रेल लाइन के किनारे बैठते हैं। पहले बम्हनगवां के पार्क में अड्डा बनाया था जहां एक स्थानीय युवक द्वारा धुने जाने के बाद रेललाइन चले गए। इन युवकों का सरगना कोई पीयूष सिंह बताया जा रहा है।

वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही पुलिस
बताया गया कि बम्हनगवां में 15 दिनों के भीतर गोली चलाने की यह दूसरी घटना है। लेकिन पुलिस ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को गोली चलने के बाद डायल 100 भेजकर खानापूर्ति कर ली गई। पहले भी पुलिस को बम्हनगवां में लगने वाले आवारा और संदिग्ध किस्म के लोगों के संबंध में शिकायत की जा चुकी है पर कभी गस्त तक जरूरी नहीं समझी गई।

बम्हनगवां में गोली चलने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई। मैंने खुद मौका मुआयना किया है पर कुछ मिला नहीं। कोई शिकायतकर्ता या फरियादी भी सामने नहीं आया।
विद्याधर पाण्डेय, टीआई, सिटी कोतवाली