सुरेश मिश्रा @ सतना। मप्र और उप्र में दशकों तक आतंक का पर्याय रह चुके ददुआ की कबरहा गांव में माता, पिता और पत्नी की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर का निर्माण ददुआ के पुत्र बालकुमार पटेल ने स्थानीय लोगों की मदद से करवाया है। मंदिर में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विधिवत पूजन अर्चन कर मूर्ति स्थापित की गई, जिसमें देश के जाने माने कलाकार और नेता-अभिनेता, संत-महात्मा शामिल हुए। बता दें कि ददुआ का ननिहाल, मौसियाना, बेटा-बेटी की ससुराल समेत कई रिश्तेदारियो में ददुआ का आना जाना होता रहता था। क्षेत्र में जुड़ाव होने के कारण पैतृक गांव देवकली की बजाए कबरहा गांव में मंदिर बनवाने का निर्णय लिया गया था।