14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षता परीक्षा: किताब से नकल कर लिखी कापियां फिर भी 129 शिक्षक फेल

फेल शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाने की तैयारी, हर शनिवार लगेगी क्लास

2 min read
Google source verification
dakshata exam satna

dakshata exam

सतना. जिले के सरकारी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं। सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक इतने दक्ष नहीं है कि वह छात्रों को पढ़ा सके। इसकी पोल खुली है हाईस्कूल में 40 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों में पदस्थ्य शिक्षकों की शिक्षा विभाग द्वारा ली गई दक्षता परीक्षा से। जिले के जिन 346 शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा दी थी। उनमें 37 फीसदी शिक्षक पास होने के लिए जरूरी70 फीसदी अंक अर्जित नहीं कर सके। सतना की सरकारी स्कूलों में पदस्थ्य अध्यापक इतने दक्ष नहीं है कि वह छात्रों को पढ़ा सके। इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि दक्षता परीक्षा में किताब से नकल कर उत्तर लिखने के बावजूद 129 शिक्षक जो विषय छात्रों को बढाते हैं उसमें स्वयं 100 में से 70 अंक अर्जित नहीं कर सके और परीक्षा में फेल हो गए।
गणित व अंग्रजी में सबसे अधिक फेल
गतिण एवं अग्रेजी जैसे कठिन विषय से जिले के छात्र ही नहीं शिक्षक भी घबराते हैं। हाइस्कूल में छात्रों को गणित पढ़ाने वाले अधिकांश शिक्षकों से गणित नहीं बनती। इसकी पोल दक्षता परीक्षा ने खोल दी है। दक्षता परीक्षा में फेल होने वाले हाइस्कूल के 21शिक्षकों में से 17 शिक्षक गणित के हैं। जबकी एक शिक्षक अग्रेजी का। इसी प्रकार हायर सेंकंडरी स्कूल के तीन शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा दी। इसमें से दो फेल हो गए। फेल होने वाले शिक्षक में एक इतिहास तो दूसरा गणित विषय का शिक्षक है। माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों की अग्रेजी बहुत कमजोर है। दक्षता परीक्षा में असफल रहे शिक्षकों में आधे शिक्षक अकेले अंग्रेजी विषय में फेल हुए हैं।

इन शिक्षकों को फिर देनी होगी परीक्षा
नाम विषय स्कूल
बृजेश मिश्रा, गणित नादनललित
नरायण मिश्रा गणित जैतवारा
विजय बहादुर सिंह गणित नवस्ता
धर्मराज पटेल गणित केल्हौरा
सुरेश साकेत गणित गढ़वा खुर्द
दिनेश कुमार पाठक गणित असरार
ओमशंकर मिश्रा गणित इचौल
प्रभाशंकर मिश्रा गणित पपरा
रामनिरंजन मिश्रा गणित अहिरगांव
गीता देवी बेल्दार सामाजिक विज्ञान रामस्थान
आशीष तिवारी गणित शुकवाह
इंद्रजीत सिंह गणित बिहरा क्र.१
दीपनारायण गणित बड़ा इटमा
राकेश कुमार गौतम गणित तिघरा
राजमणि मिश्रा विज्ञान सगौनी
आसिफ खान गणित मैहर
नीलेश कुमार तिवारी गणित कृष्णगढ
़प्रभाकर सिंह विज्ञान रामनगर
करण ङ्क्षसह गणित मैहर
प्रतिभा ङ्क्षसह अंगे्रजी कंदवारी
ब्रजगोपाल तिवारी गणित करहिया खुर्द
हायर सेकण्डरी
कमलेश सिंह इतिहास मर्यादपुर
तुलसीदास तिवारी गणित अमतरा

दक्षता परीक्षा का परिणाम
स्कूल परीक्षा दी अनुतीर्ण
माध्यमिक 310 106
हाईस्कूल 33 21
हायर सेकंडरी 03 02