2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Darshan Rawal: इंडियाज रॉ स्टार फेम का लाइव कंसर्ट कल

7 को सतना में मचेगी धूम, देर रात तक गीतों पर झूमेगा विंध्य

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

May 06, 2016

satna news

satna news


सतना।
तू खीच मेरी फोटो..., ये सॉन्ग आज के युवा ही नहीं बल्कि बच्चों के जुबां पर भी चढ़ चुका है। हर महफिल इस गाने के बिना अधूरी है। शादी हो या फिर संगीत, डिस्कोथेक हो या फिर नॉर्मल पार्टी, हर जगह बस तू खीच मेरी फोटो... की डिमांड है। बॉलीवुड रॉ स्टार देखते ही देखते लाखों युवाओं की दिलों की धड़कन बन चुके हैं।


हर जगह बस एक ही रट दर्शन के साथ काश एक सेल्फी लेने को मिल जाएं, तो अब देर किस बात की। 7 मई शनिवार को पत्रिका द्वारा बीटीआई ग्राउंड में आयोजित विंध्य स्टारडम में शहरवासियों को मदहोश करने दर्शन रावल पहुंच रहे हैं।


इन गानों में भी झूमेगा शहर

बेखूदी..., पहली मोहब्बत और बतमीज दिल जैसे गानों को गाकर दर्शन शहरवासियों के दिल में जगह बनाने की कोशिशि करेंगे। बता दें दर्शन रावल यो यो हनी सिंह द्वारा आयोजित इंडियाज रॉ स्टार के लोकप्रिय कलाकार रहे चुके है। अब तक इन्होंने देश विदेश में लगभग हजारों परफॉर्मेंस दे चुके हैं। दर्शन एक ऐसा युवा कलाकार है जो यंगस्ट सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक डारेक्टर के नाम से जाने जाता हैं।


दर्शन के प्रसिद्ध गाने

गौरतलब है कि, जाने माने सिंगर दर्शन रावल तो हजारों गाने गा चुके है लेकिन उनके कुछ प्रसिद्ध गाने जो यंगस्टर के दिलों में हरदम गुद-गुदाते रहते है। उनमें तू खींच मेरी फोटो, मैं वो चांद, बेखुदी, जब तुम चाहो, इश्क चढ़ा है, बत्तमीच दिल, सनी-सनी वर्क आउट सांग, पहला वरसाद, तू ने हूं, इट्स टाइम टू पार्टी आदि प्रसिद्ध गाने है।


एक झलक पाने की जिद

सतना सहित विंध्यभर के दर्शकों को दर्शन रावल को अपने सामने लाइव कंसर्ट देखने की जिद। युवाओं का कहना है कि इतना बड़ा कलाकार उनके शहर में आकर गाना गाएगा। जो शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। हर शादी पार्टी में तू खीच मेरी फोटो... गाना हम लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर देता है। जब अपने शहर में लाइव परफार्मेंस होगी तो कितना मजा आएगा।

ये भी पढ़ें

image