
Defensive messageful song dedicated to father
सतना. श्रीमारवाड़ी सेवा संघ, मारवाड़ी महिला मंडल, मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार को मारवाड़ी सेवा सदन में दीपावली मिलन समारोह बड़े ही उत्साह से मनाया गया। आयोजन को माई आइडियल रिस्पेक्टेबल पापा थीम पर बच्चों द्वारा प्रजेंट डांस और एक्ट ने यादगार बना दिया। बच्चों ने गीत चंदा ने पूछा तारों से, बाबा मैं तेरी मलिका, बापू सेहत के लिए पर नृत्य और अभिनय कर पापा को इस परफॉर्मेंस को डेडिकेट किया। इस अवसर पर संघ द्वारा समाज के बुजुर्ग सदस्य राम चंद्र बंसल, ओम प्रकाश बंसल, ललित किशोर खंडेलवाल, सीता देवी गोयल, गीता देवी अग्रवाल, विमला देवी बागडिय़ा, उमा देवी बगडि़या का सम्मान किया गया। साथ ही उच्च शिक्षा व अन्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के सदस्यों, बच्चों और महिलाओं को सम्मानित किया गया । समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण महेश्वरी ने की। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सभी ने हाउजी खेली। मौके पर मंत्री रामअवतार चमडिय़ा, महिला मंडल की अध्यक्ष सविता गोयल, सचिव ज्योति चमडिया, युवा मंच के अध्यक्ष अमर बंसल, मंत्री दिनेश खेमिका मौजूद रहे।
Published on:
04 Nov 2019 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
