
Demand for compensation by keeping the dead body
सतना. होटल में विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से युवक की मौत के बाद मंगलवार को करही रोड में शव रखकर प्रदर्शन किया गया। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था। उनकी मांग थी कि पीडि़त परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देकर घटना के जिम्मेदार पर कार्रवाही तय की जाए। इस प्रदर्शन में रैगांव क्षेत्र के कई नेता भी शामिल हो गए। करीब ३ घंटे तक प्रदर्शन के बाद एसडीएम राजेश शाही और सीएसपी विजय प्रताप सिंह के समझाने पर बात बनी। मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए रेड क्रास से और 5 हजार रुपए संबल योजना के तहत तत्कालिक मदद की दी। जबकि होटल प्रबंधन और विद्युत ठेकेदार ने मिलकर एक लाख रुपए नकद व ३ लाख रुपए का चेक देने का वायदा किया।
यह है मामला
सोमवार की दोपहर रीवा रोड स्थित होटल ओम रिसार्ट में करंट लगने से करही कोठार निवासी आनंद चौधरी पुत्र नर्बदा प्रसाद चौधरी (21) की मृत्यु हो गई थी। आनंद ठेकेदार शिवलाल वर्मा और उनके पुत्र सोनू के साथ बिजली का काम करने के लिए ओम रिसार्ट गया था।
मांग पर अड़े रहे परिजन
सुबह करीब 10 बजे करही रोड को जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था। मांग की जा रही थी कि पीडि़त परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा और जिम्मेदार पर कार्रवाही हो। इस दौरान रैगांव क्षेत्र के देवराज बागरी, ऊषा चौधरी, कल्पना वर्मा, मीना माधव भी पीडि़त परिवार की ओर से पहुंचे।
पुलिस की बात नहीं सुनी
सड़क पर जाम और प्रदर्शन की सूचना पर शहर कोतवाली निरीक्षक एसएम उपाध्याय, सिविल लाइन थाना की निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, कोलगवां थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इन अधिकारियों ने प्रदर्शन करने वालों को अपने तरीके से समझाया ताकि सड़क का जाम खुले तो यातायात बहाल हो सके। लेकिन तीन घंटे तक कड़ी धूप में प्रदर्शन करने वाले अड़े रहे। मुआवजे की मांग के बाद अब पुलिस अपनी जांच कार्रवाही पूरी कर प्रकरण कोर्ट में पेश करेगी।
बड़े वाहनों की लगी कतार
सुबह से ही सड़क जाम हो जाने पर दोपहिया वाहन तो इधर उधर से घूम कर निकलते रहे। लेकिन चौपहिया और इससे बड़े वाहन जाम में फंस गए। सुबह १० बजे के बाद दोपहर करीब 1 बजे यातायात बहाल होने पर लोगों को राहत मिल सकी। इस प्रदर्शन का असर सतना- पन्ना मार्ग के यातायात पर भी पड़ा। पुलिस बल इस मार्ग पर यातायात सुचारू बनाए रखने का प्रयास करता रहा।

Published on:
30 Jun 2021 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
