
सतना. मध्यप्रदेश के मैहर में मां शरदा शक्तिपीठ के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की सांसे तब अटक गई जब अचानक ट्रॉली रुक गई। दरअसल सतना जिले के मैहर में सोमवार को आंधी-पानी के चलते माता शारदा मंदिर के लिए चलने वाले रोपवे के रुकने से लोग घबरा गए और आधा घंटे तक लोग सदमे में रहे। मां शरदा के दर्शन करने आने श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ने की सूचना के बाद प्रसासन भी एक्टिव हुआ।
बताया जा रहा है कि शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार भक्त हवा में झूलने लगे। दरअसल प्रदेश में मौसम बदला और आंधी तूफान के चलते मैहर में भी बिजली गुल हो गई। बिजली जाने के बाद रोपवे की ट्रालियां भी बीच रास्ते में ही अटक गई। घटना के वक्त 28 ट्रॉलियों रास्ते में थी इन ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के बैठे होने की बात सामने आई है।
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों के रोप वे में फंसे होने की सूचना पर प्रशासन भी हरकत में आया और लोगों को निकालने की कवायत शुरू की गई। बताया जा रहा है आधा घंटे बाद लोगों के निकलने के लिए काम शुरू हुआ और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Published on:
23 May 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
