21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां शारदा मंदिर मैहर के रोप वे में फंसे भक्त, बीच हवा में लटके 80 श्रद्धालु

आंधी-पानी के चलते पूरे इलाके की बिजली गुल, करीब आधा घंटे बाद प्रशासन हुआ एक्टिव

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Hitendra Sharma

May 23, 2022

patrika_mp.png

सतना. मध्यप्रदेश के मैहर में मां शरदा शक्तिपीठ के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की सांसे तब अटक गई जब अचानक ट्रॉली रुक गई। दरअसल सतना जिले के मैहर में सोमवार को आंधी-पानी के चलते माता शारदा मंदिर के लिए चलने वाले रोपवे के रुकने से लोग घबरा गए और आधा घंटे तक लोग सदमे में रहे। मां शरदा के दर्शन करने आने श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ने की सूचना के बाद प्रसासन भी एक्टिव हुआ।

बताया जा रहा है कि शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार भक्त हवा में झूलने लगे। दरअसल प्रदेश में मौसम बदला और आंधी तूफान के चलते मैहर में भी बिजली गुल हो गई। बिजली जाने के बाद रोपवे की ट्रालियां भी बीच रास्ते में ही अटक गई। घटना के वक्त 28 ट्रॉलियों रास्ते में थी इन ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के बैठे होने की बात सामने आई है।


यह भी पढ़ें- The Golden grain: MP शरबती गेहूं के भाव में गिरावट, 3280 पर पहुंचा रेट

घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों के रोप वे में फंसे होने की सूचना पर प्रशासन भी हरकत में आया और लोगों को निकालने की कवायत शुरू की गई। बताया जा रहा है आधा घंटे बाद लोगों के निकलने के लिए काम शुरू हुआ और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।