scriptमध्यप्रदेश के 34 जिलों में बनेंगी जिला गंगा समिति, नदियों को मिलेगा संरक्षण | District Ganga committee will be formed in 34 districts of MP, rivers will get protection | Patrika News
सतना

मध्यप्रदेश के 34 जिलों में बनेंगी जिला गंगा समिति, नदियों को मिलेगा संरक्षण

MP News: मध्यप्रदेश में गंगा और यमुना की सहायक नदियों से संबंधित 34 जिलों में जिला गंगा समिति का गठन किया जाएगा। यह निर्णय राज्य गंगा समिति की पहली बैठक में लिया गया, जो मंत्रालय में आयोजित हुई।

सतनाMay 13, 2025 / 10:23 am

Avantika Pandey

District Ganga committee

District Ganga committee

MP News: मध्यप्रदेश में गंगा और यमुना की सहायक नदियों से संबंधित 34 जिलों में जिला गंगा समिति का गठन किया जाएगा। यह निर्णय राज्य गंगा समिति की पहली बैठक में लिया गया, जो मंत्रालय में आयोजित हुई। बैठक के बाद नगरीय प्रशासन आयुक्त सिवि चक्रवर्ती ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को तत्काल समितियों के गठन के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े – एमपी के ये 10 नगर बनेंगे ग्रीन सिटी, यहां शुरू हुआ काम

भारत सरकार ने दिए निर्देश

भारत सरकार ने सहायक नदियों में प्रदूषण की रोकथाम और सतत प्रवाह बनाए रखने के निर्देश दिए थे। निर्णय राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में लिया गया था। राज्यों को राज्य गंगा समिति और जिला गंगा समितियां(District Ganga committee) गठित करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय समितियां कलेक्टर की अध्यक्षता में काम करेंगी। समितियां सहायक नदियों के साथ लगने वाले खराब क्षेत्र (डिग्रेडेड एरिया) के पुनरुद्धार, मरमत-पुनर्वास की दिशा में काम करेंगी। नदी और उसके तल के संभावित खतरों की पहचान करेंगी। सुधारात्मक योजना तैयार करेंगी। नदियों में पर्यावरणीय प्रदूषण को रोकने का भी काम किया जाएगा।
ये भी पढ़े – बड़ी सौगात: दो एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ रेलवे लाइन के समानांतर बनेगा फोरलेन

ये हैं जिले

भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर, अशोकनगर, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, कटनी, रीवा, सतना, भिंड, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, श्योपुर, छतरपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले में समिति बनेंगी।

Hindi News / Satna / मध्यप्रदेश के 34 जिलों में बनेंगी जिला गंगा समिति, नदियों को मिलेगा संरक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो