
district hospital satna
सतना. जिला अस्पताल ओटी में चिकित्सक व स्टाफ द्वारा गर्भवती को पीटने के मामले की जांच कर रही संयुक्त संचालक स्वास्थ्य रीवा की टीम जांच पूरी होने के बाद भी संभागायुक्त को रिपोर्ट सौंपने में टालमटोल कर रही है। जिससे जांच टीम की भूमिका में भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
बता दें, एक्सीलेंस अस्पताल में डाक्टर सहित स्टाफ ने गर्भवती को ओटी में पीटा, चोट से आंख में जम गया खून शीर्षक नाम से 11 मार्च को मामले का खुलासा किया गया था। जिसके बाद कलेक्टर निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी। लेकिन टीम जांच करने की बजाए मामले पर पर्दा डालने में जुटी हुई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए संभागायुक्त रीवा ने अशोक भार्गव ने संभागीय स्वास्थ्य संचालक डॉ एसके सालम को जांच कराने के निर्देश दिए थे। जिन्होंने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जिसमें डिप्टी डायरेक्टर एनपी पाठक और संभागीय समन्वयक अभय पाण्डेय को शामिल किया गया था। टीम को तीन दिन में जांच प्रतिवेदन अभिमत सहित सौंपने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने आनन-फानन में 19 अप्रेल को अवकाश होने के बाद भी जांच शुरु कर दी थी।
छह दिन बाद भी नहीं सौंपी रिपोर्ट-
जेडी हेल्थ की दो सदस्यीय टीम द्वारा मामले की जांच पूरी कर ली गई है। लेकिन जांच आरंभ करने के नौ दिन बाद भी संभागायुक्त को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जेडी हेल्थ भोपाल मीटिंग में व्यस्तता तो टीम के सदस्य अन्य मामलों की जांच में व्यस्तता को वजह बता रहे हैं। रिपोर्ट सौंपने में की जा रही देरी से जांच टीम की भूमिक ा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। जांच टीम की लापरवाही पर जिम्मेदारों का मौन भी सवाल खड़ा कर रहा है।
रिपोर्ट जल्दे सौंपने देंगे निर्देश
संभागायुक्त अशोक भार्गव ने कहा, जांच टीम की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। लोकसभा निर्वाचन की व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है। शीघ्र रिपोर्ट सौँपने के निर्देश दिए जाएंगे।
टीम के सदस्यों से जानकारी लेंगे
संभागीय संयुक्त संचालक रीवा डॉ एसके सालम ने कहा, भोपाल में आयोजित मीटिंग में व्यस्त हूं। इस संबंध में जांच टीम से जानकारी ली जाएगी। रीवा पहुंचने के बाद ही कुछ जानकारी दे पाउंगा।
Published on:
30 Apr 2019 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
