13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्ली एज में नहीं दिखना बुढ़ा तो सेल्फी से कर लें तौबा, वरना होंगे भयंकर परिणाम

शहर के युवाओं में दिखने लगी यह समस्या

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jul 27, 2018

Do not look old in age, then stop to click selfie

Do not look old in age, then stop to click selfie

सतना. इन दिनों सेल्फी का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है । युवाओं और खासकर लड़कियों में इसका शौक ज्यादा है । कहा जाता है कि अति हर चीज की बुरी होती है । सेल्फी लेने के दौरान कई हादसे तो हुए ही हैं यह बुरी लत अब बड़ी शारीरिक समस्या भी बन सकती है । अगर आप भी ऑन स्पॉट मोमेंट सेल्फी खींचने का शौक रखते हैं तो अब जरूरत है आपको अलर्ट होने की । इससे कोहनी में दर्द की समस्या भी सामने आ रही है। अब तो स्किन की भी समस्या देखने को मिल रही है।

स्किन पर पड़ रहा बुरा असर

खूबसूरत और मुलायम स्किन किसको पसंद नहीं होती, लेकिन युवा खुद ही अपनी स्किन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक सेल्फी का स्किन पर ज्यादा असर पड़ता है। जिस साइड पर आप अक्सर सेल्फी लेते हैं उस साइड की स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में जब आप उस जगह पर कोई भी क्रीम लगाते हैं तो वह बेअसर रहती है।
इस तरह की डैमेज को कोई भी क्रीम रिपेयर नहीं कर सकती है। हाल ही में आई एक सर्वे की मानें तो मोबाइल फोन से पडऩे वाली लाइट और रेडिएशन स्किन को धूप की किरणों से तीन गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाती है।

वक्त से पहले दिखने लगे उम्र दराज
किसी को भी छोटी ऐज में उम्र दराज देखना गवारा नहीं होता है। ऐसे में सेल्फी की आदत आपकी स्किन को बुढ़ा बना सकती है। एक्सपर्ट लिस्ट के मुताबिक चेहरे पर लगातार स्मार्ट फोन की लाइट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे स्किन बुढ़ी होने लगती है जिससे जल्दी रिंकल्स पडऩे लगते हैं। दरअसल मोबाइल फोन की तरंगे सीधे डीएनए को नुकसान पहुंचाती हैं । इसलिए स्किन की नेचुरल रिपेयर क्षमता घट गई है।

सेल्फी एल्बो बनी बड़ी समस्या
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरि अग्रवाल का कहना है कि सेल्फी के आदी व्यक्ति का हाथ ज्यादातर हवा में रहता है । ऐसे में अगर आप प्रतिदिन कई बार सेल्फी लेते हैं तो यह सेल्फी एल्बो की वजह बन सकता है। यह एक नई तरह की बीमारी है जिसमें कोहनी का दर्द सताने लगता है। शहर मेंसेल्फी एल्बो के केस भी सामने आने लगे हैं।

कुछ दिनों बाद सनस्क्रीन भी नहीं करेगी काम
डर्मोलॉजिस्ट डॉ. पुनीत अग्रवाल का कहना है कि जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो धूप से अपनी स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फोन से निकलने वाली की तरंगे अलग तरह की होती हैं जिसमें सनस्क्रीन भी कोई काम नहीं करती। सनस्क्रीन आपकी त्वचा की बाहरी लेयर को धूप से बचाती है जबकि मोबाइल की तरंगे स्क्रीन के अंदर की लेयर तक को प्रभावित करती हैं।आवश्यकता ये अधिक सेल्फी लेने वाले एकदम सर्तक हो जाना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक सेल्फी करने के बाद स्किन में सनस्क्रीन भी काम करना बंद कर देगी।