सतना। भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के निकट चल रही संत मुरारी बापू की रामकथा के चौथे दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शामिल होने देशभर के प्रसिद्ध कवि चित्रकूट पहुंच रहे है। इसी कड़ी में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मंगलवार सुबह करीब 7 बजे चित्रकूट धाम पहुंचे कुमार विश्वास ने सबसे पहले कामतानाथ भगवान के दर्शन किए। दर्शन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि राम नाम स्मरण के बिना जो समय है वह विपत्ति का है। इसलिए भगवान का नाम ले। बिना राम नाम के लिए जीवन की नैया पार होने वाली नहीं है।