21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. राकेश बने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष

संगठन के चार प्रमुख प्रकल्पों के चुने गए संयोजक

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Apr 17, 2019

Dr Rakesh becomes President of India Development Council satna city

Dr Rakesh becomes President of India Development Council satna city

सतना. भारत विकास परिषद सतना शाखा का सत्र 2019-20 का वार्षिक अधिवेशन संरक्षक श्रीकृष्ण माहेश्वरी, प्रांतीय अध्यक्ष जितेन्द्र जैन के सानिध्य में हुआ। अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनीता ताम्रकार, राजेश बड़ेरिया, सचिव बलराम गुप्ता, सहसचिव शिवम केशरवानी व सोनिया खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष योगेश जैन, संगठन सचिव प्रदीप जैन, प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष शुक्ला मनोनीत किए गए। महिला प्रमुख रजनी जैन, आभा अग्रवाल हैं। भारत विकास परिषद के चार प्रमुख प्रकल्पों के संयोजक भी बनाए गए। भारत को जानो प्रतियोगिता के संयोजक अरुण खण्डेलवाल, शिवम भारतीय, राष्ट्रीय समूहगान की संयोजक सुब्रता बनर्जी, तारा गुप्ता, सांस्कृतिक सप्ताह के संयोजक मीरा अग्रवाल, कमलेश चमडिया व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के संयोजक नीति जैन, प्रियंका धूत को बनाया गया। डॉ. हरकिरण बावा विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगी। संचालन शिवम केशरवानी व आभार सोनिया खंडेलवाल द्वारा किया गया।सभी मातृ शक्ति सदस्यों का भी उनके विशेष योगदान के लिए सम्मान किया गया। मौके पर समोक के परामनर्जी, योगेश ताम्रकार, सुरेश केशरवानी, डॉ विपिन दुबे, डॉ शिरीष परांजपे, मनोहर डिगवानी, प्रतिभा दुबे, सोनिया खंडेलवाल, आभा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, राधा गुप्ता, श्वेता जैन, अनीता जैन, प्रियंका जैन, सुषमा जैन, दीपिका जैन, रिया जैन, कांति जैन, बसंती जैन मौजूद रहीं।