
Dreadful Accident in Satna, four dead
सतना. प्रयागराज से कटनी जा रहे एक परिवार की कार राष्ट्रीय राजमार्ग -7 में डम्पर से टकरा गई। अमरपाटन थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मौहारी-कटरा गांव के पास हुए इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गई। जबकि पांच व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। घायलों को रीवा के मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करते हुए उन्हें बुला लिया है। पुलिस के अनुसार, कार एमपी 20 बीए 8106 में सवार होकर कटनी जिले का एक अवस्थी परिवार प्रयागराज से लौट रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौहारी कटरा के पास जब कार पहुंची तो सामने से जा रहे डम्पर एमपी 17 एचएच 2185 से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इनकी हुई मौत
इस घटना में मौके पर ही नितरंजन अवस्थी पुत्र सीएल अवस्थी (35), कुसुम बाई अवस्थी पत्नी गोरेलाल अवस्थी (60) निवासी बहरी कुआं जिला कटनी, रंजना तिवारी पत्नी शेखर तिवारी (35) निवासी बरहट जिला उमरिया की मौत हो गई। जबकि घायल शेखर तिवारी ने रीवा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह हुए घायल
कार सवार निरंजन प्रसाद अवस्थी पुत्र गोरेलाल अवस्थी (40), सत्य प्रकाश अवस्थी पुत्र गोरेलाल अवस्थी (42), सुमित्रा अवस्थी पत्नी समय लाल अवस्थी (38), कल्याणी अवस्थी पत्नी अंबिका प्रसाद अवस्थी (37), राजा अवस्थी पुत्र अंबिका अवस्थी (27) सभी निवासी बहरी कुआं कटनी की हालत नाजुक बनी है।
Published on:
06 Mar 2019 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
