18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशीली सिरप की खेप पकड़ी, भाजयुमो नेता गिरफ्तार

नशीली सिरप की खेप पकड़ी, भाजयुमो नेता गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Nasili Syrup

Nasili Syrup

सतना। मप्र के सतना जिले में देहात क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलग-अलग पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से सवा 900 शीशी कफ सिरप जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है।

आरोपियों में एक कोटर मंडल से भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बताया गया है। मामला दर्ज करने और पूछताछ के बाद रविवार को दोनों आरोपी अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिए गए हैं।

ग्राहक का कर रहा था इंतजार

कोटर थाना पुलिस ने भी कफ सिरप का कारोबार करने वाले एक युवक को पकड़ा है। थाना प्रभारी एसआई गोपाल चौबे ने मुखबिर से सूचना मिलने पर एसआई पंकज सिंह बिष्ट, आरक्षक मुकेश बघेल, धीरज यादव, सुरेश भोंसले, विजय राय की मदद से दबिश दी।

आरोपी संजय सिंह पुत्र स्व. जयभान सिंह निवासी ग्राम बिहरा सफेद बोरी में कफ सिरप की 208 शीशी भरकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पकड़े जाने के बाद उसके कब्जे से सिरप जब्त कर लिया गया। कोटर पुलिस का कहना है कि बरामद सिरप में 41.6 ग्राम नशीला पदार्थ कोडीन फास्फेट है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी मिली है कि आरोपी संजय कोटर मण्डल से भाजयुमो का उपाध्यक्ष है। लेकिन पुलिस नेे अपने रिकॉर्ड में इस बात का जिक्र नहीं किया कि आरोपी भाजयुमो का नेता है।

लग्जरी कार से सप्लाई

थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान मनोज सोनी को मुखबिर से कफ सिरप तस्करी के बारे में सूचना मिली। खबर पाते ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए एसआई विक्रम पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, आरक्षक अनूप मिश्रा, चन्दन शुक्ला, धर्मेन्द्र पाठक, नितीश यादव, रविन्द्र दोहरे, जयकृष्ण शुक्ला, सुभांशी तिवारी, राजश्री दुबे, नायक रामभान सिंह की टीम बनाई। इस टीम ने दबिश देते हुए आरोपी विक्रम गुप्ता उर्फ राहुल पुत्र राजमणि गुप्ता निवासी बेला थाना रामपुर बाघेलान को पकड़ा।

इसके कब्जे की कार एमपी 19 सीबी 2881 में लोड 6 पेटी में रखी 720 शीशी कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि बरामद सिरप में 144 ग्राम नशीला पदार्थ कोडीन फास्फेट है। आरोपी पर धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया है।