30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने घर में घुसकर युवती को शूट किया, फिर खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

युवती को शूट करने के बाद सनकी युवक ने खुद पर भी गोली चला ली। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
news

एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने घर में घुसकर युवती को शूट किया, फिर खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के सतना जिले से पिछले साल अलग हुए मैहर जिले के अमरपाटन में एकतरफा प्यार के खूनी खेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सनकी आशिक ने एक युवती को घर में घुसकर गोली मार दी। युवती का जुर्म ये था कि उसने युवक का प्रेम कबूल नहीं किया था। यही नहीं, युवती को शूट करने के बाद सनकी युवक ने खुद पर भी गोली चला ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि ये सनसनीखेज मामला जिले के अंतर्गत आने वाले अमरपाटन थाना इलाके की कृष्णा नगर कॉलोनी का है। जहां शुक्रवार को एक तरफा प्यार में पागल युवक ने अचानक घर में घुसकर युवती के सीने में गोली मार दी। इससे पहले की घर में मौजूद सदस्य कुछ समझ पाते सनकी युवक ने खुद भी अपने सिर पर बंदूक रखकर खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़ें- मरा हुआ बताकर सगे भाईयों ने हड़प ली दिव्यांग की जमीन, अब जिंदा होने के सबूत लेकर दर-दर भटक रहा पीड़ित


मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिा गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

Story Loader