
satna railway station
सतना. रेलवे मजिस्ट्रेट जबलपुर कपिल सोनी ने गुरुवार को सतना रेलवे स्टेशन पर कोर्ट कैंप लगाया। इस विशेष कैंप में स्थानीय स्तर पर पकड़े गए 81 आरोपियों को पेश किया गया। बताया गया कि आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक मान सिंह ने सहयोगी उपनिरीक्षक डीके पटेल, सहायक उपनिरीक्षक सुनील सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक सीएम तिवारी, आरक्षक दीपेश मिश्रा, आरक्षक राजीव लोचन तिवारी, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक राजीव मिश्रा, आरक्षक अजीत सिंह यादव की मदद से आठ अनाधिकृत वेंडर, रेलवे स्टेशन व ट्रेन में चल रहे तीन किन्नर पर कार्रवाई की है।
शांति भंग करते मिले 25
इसी तरह 25 व्यक्तियों को रेल परिसर में शांति भंग करते हुए पकड़ा गया। चार व्यक्तियों पर रेलवे लाइन पार करने पर कार्रवाई की गई। ट्रेन के विकलांग कोच में यात्रा करते पकड़े गए 35 व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा रेल परिसर के नो पार्किंग एरिया में वाहन पार्क करने पर सात व्यक्तियों का जुर्माना किया गया। इस तरह कुल 81 व्यक्तियों पर रेल अधिनियम की धारा 144,145, 147, 155 व 159 के तहत प्रकरण दर्ज कर 30 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
अप्रेल से जून तक चलेंगी दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गर्मी में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए जबलपुर मंडल ने दो और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का एेलान किया है। उधना से छपरा तक पहली स्पेशल ट्रेन 15 अप्रेल से 27 मई तक चलाई जाएगी। दूसरी गाड़ी इसी रूट पर 3 जून से 26 जून तक दौड़ेगी। सतना जंक्शन में दोनों ट्रेनों का 10-10 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। बताया गया, गाड़ी संख्या 82911 उधना-छपरा सुविधा स्पेशल 15 अप्रेल से 27 मई तक हर रविवार चलेगी। यह शाम 6.30 बजे सतना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 82912 छपरा-उधना 17 अप्रेल से 29 अप्रेल तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और यह ट्रेन शाम 7.30 बजे सतना स्टेशन आएगी। गाड़ी में 1 सेकंड एेसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 3 जनरल, 2 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे। इसी समय व दिनों में 090१९ उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 3 से 2४ जून तक चलेगी। ट्रेन 09020 छपरा-उधना 6 से 26 जून तक दौड़ेगी।
Published on:
23 Mar 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
