
Election 2019
सतना। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सतना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं सीधी लोकसभा से उम्मीदवार अजय सिंह ने भाजपा सांसद पर जमकर निशाना साधा। सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा भाजपा सांसद का ब्रांड बदल गया। पहले देशी लेते थे अब विदेशी ले रहे। सांसद जी का गोवा और दुबई में होटल है। इससे पता चलता है कि वह कितने पैसे वाले है। जो पहले एक कुर्सी नहीं खरीद सकता और गाड़ी में पेट्रोल नहीं भरवा सकता था।
वह आज मुझे खरीद सकता है। माननीय जी का शिक्षा कर्मी घोटाले में जेल जाना तय। जो अपने सामाज का नहीं हुआ वह किसी का सगा नहीं हो सकता। वह जाति की राजनीति नहीं सिर्फ परिवार की राजनीति करते है। जितने भी लाभ के पद है वह भाई, बहू, बेटे को दे रहे है। सांसद गणेश सिंह सुबह से शाम तक फैक्ट्रियों-फैक्ट्रियों का हिसाब लेते है और फिर रात को कहीं भी पैर तोड़वा लेते लेते है।
मैं सतना जिले की जनता का जीवनभर रहूंगा ऋणी
अजय सिंह ने आगे कहा कि, वर्ष 2014 यानी कि पिछले चुनाव में 18 दिन में जो प्यार सतना जिले की जनता से मिला वो कभी नहीं भूल सकता। चाहे मैं राजनीति में रहूं या न रहूं, पद में रहूं या न रहूं। सतना जिले को कभी नहीं भूलूंगा। क्योंकि जितना प्रेम सतना जिले की जनता ने मुझे दिया है वह कहीं और नहीं मिल सकता। बिना सांसद का नाम लिए कहा कि उस बार विसर्जन नहीं हो पाया। लेकिन इस बार भूल मत करना।
विंध्य ने झुका दिया सर
अजय सिंह ने कहा कि नवंबर 2018 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में विंध्य में सबसे ज्यादा 12 से बढ़कर 22 सीट मिलने का अनुमान था। पर हम 6 सीट पर सिमट कर रह गए। इन परिणामों से सर शर्म से झुक जाता है। इस बार विंध्य से चार के चारों सांसदों को जिताकर राहुल गांधी के बगल में खड़े करेंगे। अगर आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो।
ये नेता रहे मौजूद
बीटीआई की चुनावी सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, चित्रकूट विधायक नीलांशू चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री सईद अहमद, जिला ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद आदि मौजूद रहे।
Published on:
12 Apr 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
