24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा: खाना खाते समय ऊपर गिरा बिजली का तार, पिता-बेटी और पोती की एक साथ उठी चिता

रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के दलदल गांव में बिजली की तार टूटने से 3 की मौत, 2 लोग घायल

2 min read
Google source verification
electric wire fell down in Satna, 3 died on spot

electric wire fell down in Satna, 3 died on spot

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में बिजली का तार टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के दलदल गांव में राम विश्वास सिंह का परिवार दोपहर में घर के अंदर भोजन कर रहा था। इसी दौरान 150 मीटर दूर ट्रांसफार्मर से आया तार टूट कर गिर गया। जिससे परिवार के तीन सदस्य चपेट में आ गए है।

गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं गंभीर घायलों को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां से रीवा या फिर सतना रेफर करने की बात सामने आ रही है।

ये है मामला
रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने बताया कि दलदल गांव में राम विश्वास सिंह का परिवार सोमवार की दोपहर करीब २ बजे खाना खा रहे थे। इसी दौरान लाइट आई और शार्ट-सर्किट होकर घर के अंदर का तार राम विश्वास सिंह के ऊपर गिर गया। राम विश्वास को बचाने के लिए बेटी माया दौड़ी तो वह भी चिपक गई। हादसे के समय 10 वर्षीय पोती भी नाना के साथ खाना खा रही थी इसलिए उसने भी बचाने का प्रयास किया तो वह भी काल के गाल में समा गई। चीख-पुकार सुनकर राम विश्वास की पत्नी केशकली दौड़ी तो लहुलुहान हो गई। फिर अंत में बेटी ममता दौड़ी तो वह भी बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद सनाका खिंचा हुआ है। आसपास के लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां से रीवा या फिर सतना रेफर करने की बात सामने आ रही है। जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

इनकी हुई मौत
पुलिस की मानें तो दलदल हादसे में राम विश्वास सिंह पटेल पिता रामेश्वर 55 वर्ष निवासी दलदल, माया पत्नी विजय सिंह 35 निवासी देवमउ और आंचल 10 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है। जबकि बीच-बचाव में केशकली पत्नी राम विश्वास और उसकी बेटी ममता पत्नी प्रताप सिंह को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।