
mp news : मध्य प्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले बिरसिंहपुर के तहसील कार्यालय में बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय के रीडर राकेश त्रिपाठी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डॉ.अरबिंद सिंह ठाकुर में निर्देशन में निरीक्षक मोहित सक्सेना की अगुवाई में टीम ने रिश्वत खोर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, उजैनी गांव में रहने वाले निलेश लोधी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील कार्यालय में संपत्ति के बंटवारे संबंधी दस्तावेज बनाने के एवज में कार्यालय के रीडर राकेश त्रिपाठी द्वारा उनसे 5 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे गए हैं।
शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी रीडर को तय होने के बाद 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
05 Feb 2025 04:18 pm
Published on:
05 Feb 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
