स्व.अर्जुन सिंह के छोटे बेटे विधायक अजय सिंह के अरुणोदय सिंह बड़े बेटे हैं। अभी तक बॉलीवुड में उनके खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं है। लेकिन उनका रोल हमेशा चर्चा का विषय रहता है। अरुणोदय मिस्टर एक्स, जिस्म 2, उंगली, ये साली जिंदगी, मैं तेरा हीरो, एक बुरा आदमी सिकंदर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालिया रिलीज 'मोहनजो दाड़ो' में भी वे अच्छी भूमिका पर नजर आ चुके है।